Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale: बिहार में गैरमजरूआ आम या खास जमीन का पंजी घर बैठे खुद से निकालें, 

Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale: बिहार में गैरमजरूआ आम या खास जमीन का पंजी घर बैठे खुद से निकालें,

Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale: आप सभी बिहार वासियों को बता दूं कि बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों कि गैरमजरूआ आम/खास जमीन की पंजी को धीरे-धीरे भु-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय पोर्टल पर प्रकाशित किया जा रहा है। अभी जिस जिले कि गैरमजरूआ आम/खास जमीन कि पंजी को प्रकाशित कर दिया गया है उस जिलें कि गैरमजरूआ आम/खास जमीन कि पंजी को घर बैठे ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप गैरमजरूआ आम खास जमीन कि पंजी को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह लेख आप के लिए लाभदायक होगा। इस लेख में Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale के बारे में विस्तृत जानकारी हम प्रदान करेंगे जिससे आप उपयोग करके घर बैठें गैरमजरूआ आम खास जमीन के पंजी कि प्रति को पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।

Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale

आप सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि अभी बिहार के सभी जिलों की पंजी को ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित नहीं किया गया है जिन जिलों की पंजी को अभी Online Portal पर प्रकाशित कर दिया गया है उन जिलों के सभी भूमि मालिकों इस ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे लेकिन जिस जिलों की पंजी को अभी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित नहीं किया गया उस जिलों के भूमि मालिकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

इस लेख के अंत में क्विक लिंक दिए गए हैं जिसे आप बड़ी आसानी से गैरमजरूआ आम खास जमीन कि पंजी को ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

Short Details – Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale

लेख का नाम Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale
लेख का प्रकार लेटेस्ट अपडेट
विभाग का नाम भू-अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय बिहार
लेख का श्रेणी गैरमजरूआ जमीन कि जानकारी
कागजात का नाम गैरमजरूआ आम खास जमीन कि पंजी
पंजी चेक या डाउनलोड ऑनलाइन
चेक करने का शुल्क शून्य
अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/

गैरमजरूआ जमीन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं:-

(1) गैरमजरूआ आम जमीन:- गैरमजरूआ आम जमीन पर सरकार कि पूर्ण अधिकार होती है और इसका उपयोग सार्वजनिक कार्य के लिए किया जाता हैं, जैसे कि – श्मशान घाट, सड़कें, पार्क, स्कूल, कब्रिस्तान, अस्पताल, तालाब, सरकारी कार्यालय, पोखर, आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय, सार्वजनिक भवन और सार्वजनिक कार्य इत्यादि।

(2) गैरमजरूआ खास जमीन:- गैरमजरूआ खास जमीन पर किसी व्यक्ति, समूह, निगम या संस्था के अधिकार होती है। यदि आपके पास गैरमजरूआ खास जमीन है और उसका सभी कागजात आपके नाम से है, तो सरकार उस जमीन को आपसे नहीं छीन सकता है क्योंकि उस जमीन पर मालिकाना हक आपका ही रहेगा।

गैरमजरूआ आम खास जमीन की पंजी को ऑनलाइन निकालने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें – Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale

 

बिहार गैरमजरूआ जमीन का आम खास पंजी खुद से निकालने या डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ चरणों को पालन करना होगा, जो इस प्रकार से है –

गैरमजरूआ जमीन का आम खास पंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के अधिकारीक पोर्टल पर आपको अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण करना होगा।

अगर आप पहले से इस पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आप दुसरे चरणों का पालन करके गैरमजरूआ जमीन आम खास जमीन कि पंजी घर बैठे खुद डाउनलोड कर सकेंगे।

चरण-1 में,

पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण करें –

  1. भू-अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय बिहार :- सबसे पहले आप भू-अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय बिहार कि अधिकारीक पोर्टल के मुख्य पेज पर जाना होगा, जो इस प्रकार से होगा-Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale
  2. भू-मानचित्र:- मुख्य पेज पर भू-मानचित्र के विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. Public Login :- अब आपको Public Login का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. New User Registration:- फिर आपको New User Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  5. Mobile Number:- अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले और सबमिट के बटन पर क्लिक करें
  6. OTP:- आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप डालें फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें

अब आपका मोबाइल नंबर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के अधिकारीक पोर्टल पर रजिस्टर हो चुका है।

चरण-2 में,

गैरमजरूआ आम खास पंजी डाउनलोड करने कि ऑनलाइन प्रक्रिया 

  1. Public Login Page:- अब आपको फिर से Public Login Page पेज पर जाना होगा,
  2. Public Login पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/
  3. Login:- अपने मोबाइल नंबर डाले और Accept Disclaimer पर क्लिक करके Login करें,
  4. Document Type :- अब आप Document Type पर क्लिक करके Gairmajarua Aam/Khash/Kaishare Hindi Panji को चयन करके मांगें जाने वाली सभी जानकारी डालकर Search करें,
  5. DPF Format:- गैरमजरूआ जमीन कि आम खास पंजी PDF Format में आ जाएगा, जिस पर आप क्लिक करके अपने गैरमजरूआ जमीन कि सभी जानकारी को देख सकते हैं, जो इस प्रकार से होगा- Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale
  6. Request for Download Copy:- अगर आप गैरमजरूआ जमीन कि पंजी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Request For Download Copy पर क्लिक करें,
  7. Send Application:- अब आप अपने अनुसार जानकारी दर्ज करके Send Application पर क्लिक करें
  8. Make Payment :- अब आप Make Payment पर क्लिक करके कुछ शूल्क भूगतान करें फिर आप अपने गैरमजरूआ आम खास जमीन कि पंजी को घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे।

उपरोक्त बताएं गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पालन करके आप घर बैठे अपने गैरमजरूआ आम खास जमीन कि पंजी को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

जमीन कि किसी भी प्रकार के कागजात को चेक या डाउनलोड करने के लिए आप हमारे वेबसाइट Tejkhabar.in पर कभी भी विजिट कर सकते हैं।

निम्न दिए गए हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर आप इस प्रकार के लेख सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।

क्विक लिंक 

 

Home Page Click Here
Direct Link to Login Bhu-Abhilekh Portal Click Here 
Direct Link to Registion On Bhu-Abhilekh Portal Click Here
Official Website Click Here
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download Click Here
Jamin Ka Parcha Kaise Nikale Click Here

सोशल मीडिया लिंक पर हमसे जुड़ें

 

Facebook Page Click Here
WhatsApp Group Click Here
Twitter Account Click Here
Teligram Channel Click Here
Instagram Account Click Here

FAQ’s:- Gairmajarua Aam Khash Panji Kaise Nikale

 

गैरमजरूआ आम खास जमीन की पंजी ऑनलाइन कैसे निकाले?

सबसे पहले आप भू-अभिलेख एवं परिणाम निदेशालय बिहार सरकार के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और भू-मानचित्र पर क्लिक करें फिर अपने मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन करें और अपने जिला, अंचल, मौजा को चयन करें फिर थाना, खाता और खेसरा नंबर डालकर “सर्च” बटन पर क्लिक करें फिर आप गैरमजरूआ आम खास जमीन के पंजी कि प्रति को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें या प्रिंट आउट निकालें।

गैरमजरूआ जमीनी कितने प्रकार के होते हैं?

गैरमजरूआ जमीन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं-

(1) गैरमजरूआ आम जमीन

(2) गैरमजरूआ खास जमीन

Related Posts:-

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale : अब बिहार के किसी भी मौजा का रजिस्टर 2 घर बैठे निकालें, जाने ऑनलाइन प्रक्रिया

Purana Kewala Kaise Nikale PDF: अब घर बैठे मोबाइल से 100 साल पुराना जमीन का केवाला डाउनलोड करें, जाने पुरी प्रक्रिया

Revisional Survey Panji Download : घर बैठे रिविजनल सर्व पंजी को चेक व डाउनलोड करें

Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare: अब बिहार के सभी भूमि मालिकों अपने जमीन के जमाबंदी में कोई भी गलती को घर बैठे सूधार कर सकते हैं।

Vasgit Parcha Kaise Nikale: ऑनलाइन बिहार जमीन का वासगीत पर्चा चेक व डाउनलोड करें, जाने पूरी प्रक्रिया

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale: बिहार जमीन सर्वे के बाद मोबाइल से खानापूरी पर्चा निकलें, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale: बिहार के बंदोबस्ती जमीन कि पंजी घर बैठे ऑनलाइन निकालें, जाने पुरी प्रक्रिया

Jamin Ka Dastavej Kaise Download Kare: अब नए पोर्टल से घर बैठे अपने जमीन का दस्तावेज मोबाइल से डाउनलोड करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top