Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale: बिहार के बंदोबस्ती जमीन कि पंजी घर बैठे ऑनलाइन निकालें, जाने पुरी प्रक्रिया

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale: बिहार के बंदोबस्ती जमीन कि पंजी घर बैठे ऑनलाइन निकालें, जाने पुरी प्रक्रिया

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale: आप सभी बिहार वासियों को बता दूं कि अगर आपके दादा परदादा के नाम से बिहार भूमि बंदोबस्ती का पर्चा मिला हुआ था लेकिन वह आपके पास नहीं है वह निकालने के लिए या उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप परेशान है, कोट का चक्कर लगा रहे हैं और आपको नहीं मिल रहा हैं तो मैं आपको बता दूं कि अब आपको परेशान होने का जरूरत नहीं है क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि अब आप सभी बिहार वासियों बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी को कैसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale

जानकारी के लिए आपको बता दें अगर आप बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपनी जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी ( जैसे कि – जिला का नाम, आंचल का नाम, मौजा का नाम, खाता नंबर और खेसरा नंबर) को पहले से तैयार रखना होगा ताकि आप बिना परेशानी के बिहार बंदोबस्ती पंजी को चेक व डाउनलोड कर सकें। बिहार बंदोबस्ती पंजी को चेक व डाउनलोड करने की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दिए गए हैं।

इस आर्टिकल के अंत में Important Links दिए गए है जिससे आप बड़ी आसानी से बंदोबस्ती पंजी देख सकते हैं और हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर इस प्रकार का आर्टिकल सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं।

Overview – Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale 

Post Name Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale: बिहार के बंदोबस्ती जमीन कि पंजी घर बैठे ऑनलाइन निकालें, जाने पुरी प्रक्रिया
Post Type Sarkari Yojana
Department Name Revenue and Land Reforms Department, Government of Bihar
Document Name Bhumi Bandobasti Panji
Bandobasti Panji Check & Download Online
Charge 0/- ( Check & Download)
Office Website Click Here
Short Details इस आर्टिकल में हमने बिहार बंदोबस्ती पंजी कैसे निकाले के बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिइ जिसे आप सभी बिहार वासियों फॉलो करके घर बैठे बड़ी आसानी से बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत अवश्य पढ़ें।

Jamin Ka Dastavej Kaise Download Kare: अब नए पोर्टल से घर बैठे अपने जमीन का दस्तावेज मोबाइल से डाउनलोड करें

Bihar Revisional Survey Khatiyan Download : अब मोबाइल से रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करें

Jamin Ka Parcha Kaise Nikale: अब आप घर बैठे 2 मिनट में अपने जमीन का पर्चा निकले, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

ऑनलाइन बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी 2 मिनट में चेक व डाउनलोड करें – Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale

बिहार सरकार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर बिहार के सभी जिलों कि बंदोबस्ती भूमि पंजी को अपलोड किया जा रहा है जिसमें से बिहार के 28 जिलों कि बंदोबस्ती पंजी को पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है बाकि जिलों कि बंदोबस्ती पंजी को बहुत जल्द अपलोड कर दिया जाएगा। अभी जिस जिलों की बंदोबस्ती भूमि पंजी को अपलोड कर दिया गया उस जिलों के सभी भूमि मालिकों ऑनलाइन के माध्यम से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन के माध्यम से बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी को चेक व डाउनलोड करने के बारे सम्पूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में नीचे दी गई है जिसे आप फॉलो करके अपने जमीन कि बंदोबस्ती पंजी को घर बैठे 2 मिनट में अपने मोबाइल के माध्यम से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं और आर्डर करके बंदोबस्ती पंजी कि ओरिजिनल कॉपी अपने घर पर मंगवा दे सकते हैं।

आवश्यक जानकारी – Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale

बिहार बंदोबस्ती पंजी को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी को पहले से तैयार रखना होगा जो इस प्रकार हैं –

  1. मोबाइल नंबर
  2. जिला का नाम
  3. आंचल का नाम
  4. मौजा का नाम
  5. थाना का नंबर
  6. खाता नंबर
  7. खेसरा नंबर

बिहार बांदोबस्ती पंजी देखने के लिए आपको उपरोक्त दिए गए जानकारी को पूर्ति करनी होगी।

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale – ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें बिहार बंदोबस्ती पंजी 

बिहार भूमि बंदोबस्ती पंजी निकालने के लिए आप निम्न दिए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करके घर बैठे खुद से ऑनलाइन के माध्यम से बिहार भूमि बंदोबस्ती पंजी को आप चेक व डाउनलोड कर सकते हैं –

आपको बता दूं की बिहार भूमि बंदोबस्ती पंजी को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के Portal पर सबसे पहले Registration करना होगा, Registration करने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया निचे दिए गए हैं –

स्टेप -1,

पोर्टल पर नए पंजीकरण के लिए प्रक्रिया – Bihar Bandobasti Bhumi Panji Download 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार से होगा- (https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/)

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale

  • इस पेज पर आप भू-मानचित्र के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale

  • यहां पर आप Public Login के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-

  • यहां पर आप New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद, आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करें और Submit ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद आपका मोबाइल नंबर इस Portal में Register हो जाएगा,
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर के साथ इस पोर्टल में लाॅगिन हो सकतें हैं,

स्टेप -2,

बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी चेक व डाउनलोड कि प्रक्रिया – Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale 

  • Bihar Bandobasti Bhumi Panji Download करने के लिए आपको फिर से लॉगिन पेज पर जाना होगा
  • लॉगिन पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – (https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/bhu-lekh/)
  • इस पेज आप अपने Register Mobile Number दर्ज करके Accept Disclaimer पर क्लिक करें फिर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale

  • यहां पर आप Document Type में Bandobasti Bhumi Panji का चयन करें,
  • अब Office Name, District, Anchal Office, Mauza Name और Thana No को चयन करें, फिर Khata No और Kheshra No को दर्ज करके Search के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद आपके सामने Bandobasti Bhumi Panji का PDF आ जाएगा जो इस प्रकार से होगा-

  • अब आपको PDF के आइकन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के कुछ देर बाद आपके स्क्रीन पर Bandobasti Bhumi Panji दिख जाएगा, जो इस प्रकार से होगा-

Bihar Bandobasti Bhumi Panji

  • अब आप अपना बंदोबस्ती जमीन से जुड़े सभी जानकारी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं,
  • अगर आप बंदोबस्ती भूमि पंजी का Original Copy प्राप्त करना चाहते हैं तो Request For Download Copy के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने अनुसार जानकारी दर्ज करके Send Application के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आपके स्क्रीन पर एक Payment पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-

Payment Page

  • अब Make Payment पर क्लिक करके कुछ शूल्क भूगतान करें,
  • शूल्क भूगतान करने के कुछ दिन बाद आपके Address पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा डाकिया के माध्यम से भेज दिया जाएगा,

उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सारांश

आप सभी बिहार वासियों के हम अपने आर्टिकल के माध्यम से यह जानकारी दी की आप बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी कैसे निकाले के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हमने प्रदान कया जिसे आप सभी पढ़कर घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम बिहार बंदोबस्त भूमि पंजी को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं और ओरिजिनल कॉपी ऑनलाइन आर्डर करके अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप हमने बताया।

अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ जानकारी मिला हो तो आप इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करे।

Important Links 

Home Page Click Here 
Direct Link For Registion On Portal Click Here
Direct Link to Download Bihar Bandobasti Bhumi Panji Click Here
Office Website Click Here
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download Click Here
Jamin Ka Dastavej Kaise Download Kare Click Here
Jamin Ka Parcha Kaise Nikale Click Here

Join Us On Social Media Links 

Facebook Page Click Here
WhatsApp Group Click Here
Teligram Channel Click Here
Twitter Click Here

FAQ’S – Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale 

 

बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी कैसे निकाले?

सबसे पहले इस https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/ वेबसाइट पर जाएं, और अपने मोबाइल पोर्टल में रजिस्टर करें फिर मोबाइल नंबर के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन जाएं और सभी जानकारी दर्ज करके सर्च पर क्लिक करें फिर पीडिएफ पर क्लिक करें और बिहार बंदोबस्ती भूमि पंजी चेक व डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें:-

Mobile Se Ration Card Kaise Banaye : अब घर बैठे 5 मिनट में नया राशनकार्ड के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Mobile Se Ration Card Me Naam Kaise Jode: अब आप घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते हैं, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Update Mobile Number Driving Licence: अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करें

Bihar Jamabandi Panji Download 2024: मोबाइल से डाउनलोड करें अपने जमीन का जमाबंदी पंजी, जाने क्या है सम्पूर्ण प्रक्रिया

Update Mobile Number PM Kisan Yojana: अब पी.एम किसान योजना में खुद से मोबाइल नंबर बदले, जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-2025 Link Active: बिहार डीजल अनुदान वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PM Gramin Awas Yojana New List 2024: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का नया सूची जारी, ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top