Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale: बिहार जमीन सर्वे के बाद मोबाइल से खानापूरी पर्चा निकलें, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale: बिहार जमीन सर्वे के बाद मोबाइल से खानापूरी पर्चा निकलें, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale: आप सभी बिहार वासियों को मालूम होगा कि बिहार में भूमि सर्वे का कार्य बहुत जोर-जोर से चल रही है इससे पहले बिहार के कई जिलों में भूमि सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया था। भूमि सर्वे कार्य पूरा होने के उपरांत बिहार सरकार द्वारा भूमि कि खानापूरी पर्चा जारी किया जाता है। अगर आपके जमीन का भूमि सर्वे कार्य पूरा हो गया है, तो आप भी अपने जमीन कि खानापूरी पर्चा को बिहार सरकार की अधिकारिक पोर्टल से निकाल सकते हैं।

अगर आप भी Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे साथ आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे क्योंकि इस आर्टिकल की मदद से हम बताने जा रहे हैं कि बिहार भूमि सर्वे के बाद Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale के बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे इस आर्टिकल में हम प्रदान करेंगे।

खानपुरी पर्चा को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको अपने जमीन कि कुछ जानकारी को जरूरत होगी जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम प्रदान करेंगे जिसे पढ़ कर आप आसानी से आप अपने जमीन की खानापूरी पर्चा को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale

इस आर्टिकल में हम आपके लिए Important Links प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से Jamin Ka Khanapuri Parcha Dekh सकते हैं। और हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर आप सबसे पहले इस प्रकार के आर्टिकल प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं।

Read Also:-

Bihar Revisional Survey Khatiyan Download : अब मोबाइल से रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करें

Jamin Ka Parcha Kaise Nikale: अब आप घर बैठे 2 मिनट में अपने जमीन का पर्चा निकले, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale – Highlighted

Post Name Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale
Post Type Latest Update
Department Name Directorate of Land Records & Survey
Document Name Khanapuri Parcha
Mode Online
Change 0/-
Who can Download? All land owners
Office Website dlrs.bihar.gov.in

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale?

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आप अपने जमीन कि सर्व कार्यों पूरा कर लिए हैं तो आपके जमीन कि खानापूरी पर्चा को बिहार सरकारी द्वारा भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय बिहार सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया होगा। अगर आप भी अपने जमीन का खानापुरी पर्चा को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा।

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale इसके बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में नीचे दिए गए हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से घर बैठे अपने जमीन की खानापूरी पर्चा को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दूं कि जमीन का खानापूरी पर्चा को निकालने के लिए आपको अपने जमीन से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे कि जमीन किस जिले में है उस जिलें का नाम, सर्किल का नाम, मौजा का नाम और खेसरा संख्या को पहले से तैयार रखना होगा ताकि आपको ऑनलाइन प्रक्रिया फॉलो करते समय किसी प्रकार कि कोई त्रुटि ना हो और आप अपने जमीन का खानापूरी पर्चा को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से चेक व डाउनलोड कर सकें।

अधिक जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आवश्यक जानकारी – Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale

जमीन का खानापूरी पर्चा को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ जानकारी पहले से तैयार रखना होगा, जो नीचे दिए गए अनुसार है –

  • District Name (जिस जिले में जमीनी है उस जिलें का नाम)
  • Circle Name
  • Mauja Name
  • Survey Shivir Name
  • Khata No

सर्वे के बाद जमीन का खानापूरी पर्चा ऐसे डाउनलोड करें – Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale 

Jamin Ka Khanapuri Parcha निकालने के लिए आपको कुछ बिन्दुओं को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से है –

  • खानापूरी पर्चा निकालने के लिए आप सबसे पहले भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय बिहार सरकार के अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर जाएं, जो कुछ इस प्रकार से होगा-

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale

  • होमपेज पर आपको “महत्वपूर्ण सूचना ” के सेक्शन में बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं के विकल्प मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करें
  • क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो कुछ इस तरह से होगा-

  • इस पेज पर आपको खानापूरी पर्चा एवं खेसरावार मानचित्र देखें का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करें,
  • फिर आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो कुछ इस तरह से होगा-
  • इस पेज पर आपको खानापूरी पर्चा देखें का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो कुछ इस तरह से होगा-

  • इस पेज पर आप अपने जमीन के अनुसार, District, Circle, Mauja और Shivir को चयन करें फिर खेसरा नंबर दर्ज करके Show के विकल्प पर क्लिक करें,
  • Show के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपके जमीन का खानापूरी पर्चा दिख जाएगा, जो कुछ इस तरह से होगा-

Jamin Khanapuri Parcha

  • अब आप अपने Jamin Ka Khanapuri Parcha को डाउनलोड और प्रिंट आउट कर सकते हैं,
  • Khanapuri Parcha Download/ Print out करने के लिए आप Command के विकल्प पर क्लिक करें,
  • अब आपके सामने Print का विकल्प आएगा जिस पर आप क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद आपके सामने आपकी Jamin Ka Khanapuri Parcha का PDF आ जाएगा,
  • अब आप PDF के विकल्प पर क्लिक करके अपने जमीन कि खानापूरी पर्चा को डाउनलोड कर सकते हैं,

उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से अपने Jamin Ka Khanapuri Parcha  Download कर सकते हैं।

बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित ऑनलाइन सेवाएं – Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale 

बिहार सरकार के भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय पोर्टल से बिहार के सभी भूमि मालिक अपने जमीन से संबंधित निम्न कार्य को घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं।

  1. अपने ग्राम /शहर में विशेष सर्वेक्षण की स्थिति देखें
  2. रैवत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र
  3. खानापूरी पर्चा एवं खेसरावार मानचित्र देखें
  4. खानापूरी पर्चा के आधार पर दावा/आक्षेप समर्पित करें
  5. खानापुरी पर्चा के विरुद्ध प्राप्त दावा आपत्ति के निपटारे का आदेश देखें
  6. प्रारूप खानापूरी अधिकार अभिलेख (प्रपत्र-12) देखें 
  7. प्रारूप मानचित्र देखें
  8. प्रारूप खानापुरी अधिकार अभिलेख के आधार पर दावा/आक्षेप समर्पित करें
  9. प्रारूप खानापूरी अधिकार अभिलेख के विरुद्ध प्राप्त दावा/आपत्ति के निपटारे का आदेश देखें
  10. लगान बंदोबस्ती दर तालिका 18(क) देखें
  11. अंतिम रूप से प्रकाशित अधिकार अभिलेख देखें
  12. अंतिम रूप से प्रकाशित मानचित्र देखें 
  13. अंतिम रूप से प्रकाशित अधिकार अभिलेख के आधार पर दावा/आक्षेप समर्पित करें।
  14. अंतिम रूप से प्रकाशित अधिकार अभिलेख के विरुद्ध निपटारे का आदेश देखें
  15. नागरिक अधिकार अभिलेख कार्ड प्रिंट करें

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी बिहार वासियों को बताया कि आप सर्वे के बाद आप अपने जमीन कि खानापूरी पर्चा को कैसे घर बैठे चेक वह डाउनलोड कर सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हमने प्रदान किया जिसे आप सभी पढ़कर बड़ी आसानी से ऑनलाइन खानपुरा पर्चा को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं, और साथ ही इस पर्चा को डाउनलोड करने के लिए आपको किस जानकारी की आवश्यकता होगी उसकी भी जानकारी हमने प्रदान की जिससे आप आसानी से मोबाइल के माध्यम चेक व डाउनलोड कर सकें।

अगर हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें

Important Links 

Home Page Click Here 
Direct Link to Download Khanapuri Parcha Click Here 
Office Website Click Here
Jamin Ka Parcha Kaise Nikale Click Here 
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download Click Here 

Join Us On Social Media Links 

Facebook Page Click Here 
WhatsApp Group Click Here 
Teligram Channel Click Here 
Twitter Click Here 

FAQ’s – Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale 

ऑनलाइन जमीन का खानापूरी पर्चा कैसे निकाले?

खानापूरी पर्चा निकालने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें फिर विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं, के विकल्प पर क्लिक करें, फिर खानापूरी पर्चा एवं खेसरावार मानचित्र देखें पर क्लिक करें, फिर खानापूरी पर्चा देखें पर क्लिक करें, और अपने जमीन के अनुसार जानकारी दर्ज करके Show पर क्लिक करें, फिर Command पर क्लिक करके आप अपनी जमीन कि खानापूरी पर्चा को प्रिंट आउट या डाउनलोड करें।

खानापूरी पर्चा कब जारी किया जाता है?

जमीन सर्वे के बाद खानापूरी पर्चा को जारी किया जाता है।

यह भी पढ़ें:- 

Bihar Bandobasti Bhumi Panji Kaise Nikale: बिहार के बंदोबस्ती जमीन कि पंजी घर बैठे ऑनलाइन निकालें, जाने पुरी प्रक्रिया

Jamin Ka Dastavej Kaise Download Kare: अब नए पोर्टल से घर बैठे अपने जमीन का दस्तावेज मोबाइल से डाउनलोड करें

Bihar Jamabandi Panji Download 2024: मोबाइल से डाउनलोड करें अपने जमीन का जमाबंदी पंजी, जाने क्या है सम्पूर्ण प्रक्रिया

Online Jamin Dakhil Kharij Kaise Karen: बिहार में जमीन दाख़िल ख़ारिज के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Bihar Jamin Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे का कार्य शुरू, जाने कौन सी फर्म भरना होगा

Update Mobile Number PM Kisan Yojana: अब पी.एम किसान योजना में खुद से मोबाइल नंबर बदले, जाने पूरी प्रक्रिया

Ration Card e KYC Status Check Online: राशन कार्ड का ई केवाईसी स्टेट्स चेक करने के लिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top