Mobile Se Labour Card Kaise Banaen: अब बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen: अब बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen: अगर आप बिहार के स्थाई निवासी हैं और मजदूरी का काम करते हैं तो आपके लिए लेबर कार्ड बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि लेबर कार्ड के तहत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी मजदूर भाइयों को अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान करती है इस के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की योजनाएं और बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे अगर आप अभी तक लेबर कार्ड नहीं बनाए हैं और बनाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि हम इस आर्टिकल में आप सभी मजदूर भाइयों के लिए, Mobile Se Labour Card Kaise Banaen के बारे में विस्तृत जानकारी वर्णन करेंगे। जिसे आप सभी पढ़ कर घर बैठे खुद अपने मोबाइल के माध्यम से लेबर कार्ड बना सकेंगे।

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

बिहार लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया, लेबर कार्ड बनाने में क्या कागजात लगेगा, कौन बना सकेगा, क्या आवेदन शुल्क लगेगा, इसके तहत क्या-क्या लाभ मिलेगा, लाभ लेने के लिए क्या इसकी पात्रता पूरी करनी होगी, इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हम इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे जिसे आप पढ़ कर बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से लेबर कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकेंगे। और लेबर कार्ड बनाकर इसके तहत मिलने वाली सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को संपूर्ण जरूर पढ़ें।

इस आर्टिकल के अंत में हम Important Links प्रदान करेंगे जिसके मदद से आप लेबर कार्ड संबंधित किसी भी कार्यों को घर बैठ कर सकेंगे। और हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर इस प्रकार का आर्टिकल सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।

Short Details – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

Post Name Mobile Se Labour Card Kaise Banaen: अब बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
Post Type Sarkari Yojana
Department Name Labor Resources Department, Government of Bihar
Card Name Labour Card
Apply Mode Online
Application Fee ₹50
Who Can Make a Card? All  Labour Of Bihar
Official Website https://bocw.bihar.gov.in/

ये भी पढ़ें –

Mobile Se Labour Card Kaise Nikale : मोबाइल से बिहार के किसी भी जिले का लेबर कार्ड चेक व डाउनलोड करें

Bihar Labour Card Renewal: बिहार लेबर कार्ड खुद से ऑनलाइन रिन्यूअल करें, जाने पूरी प्रक्रिया

अब घर बैठे अपने मोबाइल से 50 रूपए में लेबर कार्ड बनाएं – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen?

बिहार के सभी मजदूर भाइयों को बता दूं कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बिहार सरकार द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से बिहार के सभी मजदूर भाइयों घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकेंगें। मोबाइल के माध्यम से घर बैठे लेबर कार्ड बनाने हेतु आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड बनाने की विस्तार पूर्वक जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्रदान करेंगे जिसे आप सभी मजदूर भाइयों फॉलो करके अपने मोबाइल के माध्यम से लेबर कार्ड बनाने हेतु घर बैठे खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड बनाने हेतु आवेदन शुल्क 50 रूपए भुगतान करनी होगी। आवेदन शुल्क आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। और आपको कुछ कागजात स्कैन करके अपलोड करना होगा, जैसे:- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो, और 90 दिनों तक काम करने का प्रमाण पत्र इत्यादि।

इन सभी कागजात को आप पहले से स्कैन करके तैयार रखें ताकि आप बिना कोई रूकावट या त्रुटि के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कर सके। आवेदन करने के 15 दिन बाद आपका लेबर कार्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बिहार सरकार द्वारा जारी कर दिया जाएगा। कार्ड जारी होने के पश्चात आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने लेबर कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे

आवश्यक कागजात – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

 

लेबर कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी कागजात और जानकारी को पुर्ती करनी होगी जो कुछ इस प्रकार से होगा –

  1. आवेदक कि आधार कार्ड का छायाप्रति -: केवल GIF, JPEG, JPG, PNG और PDF फाइल का आकार 2 MB कम हो,
  2. बैंक पासबुक का छायाप्रति  :- जिस पर आवेदक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो (केवल GIF, JPEG, JPG, PNG और PDF फाइल का आकार 2 MB से कम हो,
  3. पासपोर्ट आकार का फोटो :- केवल GIF, JPEG, JPG और PNG फाइल का आकार 2 MB कम हो)
  4. 90 दिनों तक काम करने का प्रमाण पत्र :- उपलब्ध रहने पर केवल  GIF, JPEG, JPG, PNG और PDF फाइल का आकार 2 MB से कम हो,
  5. राशनकार्ड कि छायाप्रति :- पीडीएफ फाइल का आकार 2 MB से कम हो)
  6. आवेदक का जाति श्रेणी
  7. आयू प्रमाण पत्र
  8. आवासीय प्रमाण पत्र
  9. चालू मोबाइल नंबर 

उपर दिए गए सभी कागजात को स्कैन करके GIF, JPEG, JPG, PNG और PDF फाइल का आकार 2 MB से कम में अपलोड करनी होगी।

All Scheme of Bihar Labour Card – बिहार लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली योजनाओं कि सूची 

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और लेबर कार्ड बनाना चाहते हैं या बना रखे हैं तो आप नीचे बताए गए योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले अनुदान – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

क्रम संख्या योजना का नाम पात्रता योजना कि राशि आवश्यक दस्तावेज/कागजात
1 भवन मरम्मति अनुदान तीन वर्ष की सदस्यता 20,000/-
  • जमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC)
  • जमीन का वर्तमान (Current) रसीद)
  • निबंधित निर्माण श्रमिक के साथ मरम्मती वाले घर का फोटो
2 साईकिल क्रय अनुदान एक वर्ष की सदस्यता 3,500/-
  • क्रय की गयी साईकिल का रसीद (GST Voucher)
  • निर्माण श्रमिक का बोर्ड के नाम के साथ साईकिल का फोटो
3 औजार क्रय अनुदान 3 वर्ष की सदस्यता एवं कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षित अधिकतम पन्द्रह हजार रूपये तक का औजार कौशल उन्नयन से प्रशिक्षणोपरांत प्राप्त प्रमाण पत्र

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen 

क्रम संख्या योजना का नाम पात्रता योजना कि राशि आवश्यक दस्तावेज/कागजात
1 मृत्यु लाभ सिर्फ सदस्यता होनी चाहिए
  • स्वभाविक मृत्य पर 2,00,000 रूपये
  • दुर्घटना मृत्यु पर 4,00,000 रूपये
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आश्रित या पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
  • नामित का आधार कार्ड एक से अधिक नामित की स्थिति में नामांकितो का शेयर प्रतिशत
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • नामित का आधार कार्ड
  • आश्रित या पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
  • प्राथमिकी रिपोट
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • आपदा प्रबंधन विभाग से लाभ नहीं प्राप्त होने का शपथ पत्र
  • एक से अधिक नामित की स्थिति में नामांकितो का सहमति शपथ पत्र, पंचनामा, (यदि प्राथमिकी/ पोस्टमार्टम नही हों) अथवा जहां लागू हो
2 मातृत्व लाभ एक वर्ष की सदस्यता प्रथम दो बच्चों के प्रसव पर प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिक हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों की मजदूरी के समतुल्य राशि
  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र/अस्पताल प्रसव प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत बच्चे का प्रथम टीका प्रमाण पत्र
3 पितृत्व लाभ पुरूष श्रमिक की एक वर्ष की सदस्यता, जिनकी पत्नी निबंधित नहीं हो प्रथम दो प्रसवों के लिए छः हजार रूपये प्रति प्रसव की दर से
  • दर से। शिशु का जन्म प्रमाण पत्र/अस्पताल प्रसव प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत बच्चे का प्रथम टीका प्रमाण पत्र
  • पत्नी निबंधित निर्माण श्रमिक नही है, के संबंध में स्व शपथ पत्र एवं पत्नी का आधार कार्ड

इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले सहायता राशि – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen Card 

क्रम संख्या योजना का नाम पात्रता योजना का राशि आवश्यक दस्तावेज/कागजात
1 दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता सदस्यता 5,000 रूपये
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आश्रित या पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
  • प्राथमिकी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट (दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में)
2 लाभार्थी की चिकित्सा सहायता सदस्यता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि
  • चिकित्सा के संबंध में सिविल सर्जन का प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा पर किये गये व्यय का रसीद
  • मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभ नही लेने का शपथ पत्र
3 विवाह के लिए वित्तीय सहायता तीन वर्ष की सदस्यता 50,000 रूपये
  • विवाह निबंधन प्रमाण पत्र
  • वर एवं वधु का आधार कार्ड
  • विवाह का फोटो एवं निमंत्रण या आमंत्रण पत्र
4 शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता एक वर्ष की सदस्यता
  • निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री को पुत्र/पुत्री के नामांकन से संबंधित प्रमाण पत्र
  • शिक्षण संस्थान द्वारा नामांकन/शिक्षण शुल्क का रसीद
  • IIT/IIM/AIMS जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस
  • बी.टेक या समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त रूपये बीस हजार रूपये।
  • सरकारी पोलिटेकनिक/नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त रूपये दस हजार रूपये।
  • सरकारी ITI या समकक्ष कोर्स के लिए एकमुश्त पाँच हजार रूपये।
  • पुत्र/पुत्री के नामांकन से संबंधित प्रमाण पत्र
  • शिक्षण संस्थान द्वारा नामांकन/शिक्षण शुल्क का रसीद

इस योजना के तहत मिलने वाले पेंशन – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen 

क्रम संख्या  योजना का नाम  पात्रता  योजना कि राशि  आवश्यक दस्तावेज़/कागजात
1 पेंशन पाँच वर्ष की सदस्यता एवं 60 वर्ष की आयु 1,000 रूपये
  • सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन से आच्छादित नही होने का प्रमाण पत्र
  • जीवन प्रमाण पत्र (स्वघोषित)
2 विकलांगता पेंशन एक वर्ष की सदस्यता एक हजार रूपये प्रतिमाह तथा स्थायीपूर्ण निःशक्तता में 75,000/- एक मुश्त एवं स्थायी आंशिक निःशक्तता में 50,000/- एक मुश्त।
  • सिविल सर्जन द्वारा निर्गत विकलांगता प्रमाण पत्र
  • सरकारी अस्पताल की चिकित्सा की विवरणी, भर्ती की तिथि एवं छुट्टी से संबंधित प्रमाण पत्र
  • चिकित्सक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित मेडिकल बिल
3 पारिवारिक पेंशन सिर्फ सदस्यता मृत पेंशनधारी निबंधित निर्माण श्रमिक के जीवित पति/पत्नी को पेंशनधारी को प्राप्त राशि का पचास प्रतिशत या सौ रूपये जो भी अधिक हो।
  • पेंशनधारी का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • नामित/आश्रित का आधार कार्ड
  • आश्रित/पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र
  • जीवन प्रमाण पत्र (स्वघोषित)

इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले पुरस्कार – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen 

क्रम संख्या  योजना का नाम  पात्रता  योजना कि राशि  आवश्यक दस्तावेज़/कागजात
1 नकद पुरस्कार एक वर्ष की सदस्यता प्रत्येक वर्ष श्रमिक के अधिकतम दो संतानों को बिहार राज्य में किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक, 70% से 79.99% तथा 60% से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये। मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट/10+2 का अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र

उपरोक्त दिए गए सभी योजनाएं का लाभ लेने के लिए आपको बिहार लेबर कार्ड बनाना होगा। ऑनलाइन लेबर कार्ड बनाने का पुरी प्रक्रिया नीचे बताए गए हैं जिसे आप पढ़ कर घर बैठे खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

मोबाइल से लेबर कार्ड बनाने कि ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप – Mobile Se Labour Card Kaise Banaen?

मोबाइल से लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको निम्न दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पालन करना होगा, जो इस प्रकार से है –

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • अब आप “Labour Registration” नंबर पर क्लिक करें,
  • फिर आपके स्क्रीन पर इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • इस पेज पर आप “Apply For New Registration” पर क्लिक करें,
  • फिर आपके स्क्रीन पर इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • अब आप “आधार सत्यापन” पर क्लिक करें,
  • फिर आपके स्क्रीन पर इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • यहां पर आप अपने आधार नंबर और आधार के अनुसार अपने नाम दर्ज करके “Authentication/प्रमाणित करें “ पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर लेबर कार्ड बनाने हेतु फार्म खुल जाएगा, जो इस प्रकार से होगा है –

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • इस में मांगे जाने वाली सभी जानकारी और दस्तावेज़ को ध्यान पूर्वक भरें,
  • सभी जानकारी और दस्तावेज भरने के बाद Submit पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर Preview Page खुलेगा, जिसमें आपके द्वारा भरा गया सभी जानकारी होगी जिसे आपको ध्यान पूर्वक चेक करें फिर “Confirm” पर क्लिक करें,
  • क्लिक के बाद इस प्रकार से एक पॉप-आप आएगा-

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • इस पॉप-अप में आप “OK” पर क्लिक करें,
  • अब आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें आप “Pay Online” पर क्लिक करें,
  • फिर आपके स्क्रीन पर इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

  • अब आपको आवेदन शुल्क ₹50 भुगतान करना होगा, जिसके लिए आप “Debit Card, Credite Card, Net Banking, Phone Pay, Google Pay, Paytm इत्यादि” का उपयोग कर सकते हैं,
  • भुगतान करने के बाद आपके स्क्रीन पर रशीद प्राप्त होगा जिसे आप Save करके अपने मोबाइल में सुरक्षित रख सकते हैं,

इस प्रकार से आप अपने पूरे परिवार का या किसी भी मजदूर का बिहार लेबर कार्ड अपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे खुद से बना सकते हैं।

Important Link

 

Home Page  Click Here 
Direct Link to Online Apply Bihar Labour Card  Click Here 
Registration Status Check  Click Here
Bihar Labour Card List Download  Click Here 
Renewal Bihar Labour Card Registration  Click Here 
Bihar Labour Card Payment Status Check  Click Here 
Official Website  Click Here 
Mobile Se Labour Kaise Nikale Click Here 
Bihar Labour Card Renewal  Click Here 

Social Media Links 

Join Us On Facebook Click Here 
Join Us On Twitter Account Click Here 
Join Us On Teligram Channel Click Here 
Join Us On WhatsApp Group Click Here 

FAQ’s:- Mobile Se Labour Card Kaise Banaen

मोबाइल से लेबर कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल से लेबर कार्ड बनाने के लिए आप इस वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ पर जाएं और लेबर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें फिर अप्लाई फोर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना आधार सत्यापन करें फिर लेबर रजिस्ट्रेशन फार्म में सभी अवश्य दस्तावेज और जानकारी भरके कान्फार्म पर क्लिक करें फिर आवेदन शुल्क ₹50 भुगतान करें।

 

Releted Post:- 

UP Farmer ID Registration Online: किसान आईडी पंजीकरण ऑनलाइन शुरू, जल्दी बनवाओ अपना कार्ड अंतिम तिथि जारी

Mobile Se Ration Card Download: मोबाइल से डिजिटल राशन कार्ड चुटकियों में डाउनलोड करें, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया

Purana Kewala Kaise Nikale PDF: अब घर बैठे मोबाइल से 100 साल पुराना जमीन का केवाला डाउनलोड करें, जाने पुरी प्रक्रिया

Revisional Survey Panji Download : घर बैठे रिविजनल सर्व पंजी को चेक व डाउनलोड करें

Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare: अब बिहार के सभी भूमि मालिकों अपने जमीन के जमाबंदी में कोई भी गलती को घर बैठे सूधार कर सकते हैं।

Manrega Job Card Kaise Download Kare : अब मोबाइल से किसी भी राज्य का मनरेगा जॉब कार्ड चेक व डाउनलोड करें, जाने प्रक्रिया

PM Gramin Awas Yojana Apply : प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Jamin Ka Khanapuri Parcha Kaise Nikale: बिहार जमीन सर्वे के बाद मोबाइल से खानापूरी पर्चा निकलें, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top