Bihar Labour Card Renewal: बिहार लेबर कार्ड खुद से ऑनलाइन रिन्यूअल करें, जाने पूरी प्रक्रिया
Bihar Labour Card Renewal: बिहार के सभी लेबर कार्ड धारी को जानकारी के लिए बता दूं कि श्रमिक कल्याण बोर्ड बिहार सरकार द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार सभी लेबर कार्ड धारी को अपने-अपने लेबर कार्ड को रेन्यूअल करवाना पड़ेगा। जो लेबर कार्ड धारी अपने लेबर कार्ड को रेन्यूअल नहीं करवाते हैं उनके लेबर कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा और इसके तहत मिलने वाली किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।
आप भी एक लेबर कार्ड धारी है या आपके परिवार के कोई भी सदस्य लेबर कार्ड धारी हैं लेकिन भी तक रेन्यूअल नहीं करवाएं है तो आपका लेबर कार्ड रद्द हो सकता है। अगर आप अपने या किसी और के लेबर कार्ड को रेन्यूअल करवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अब आप घर बैठे अपने लेबर कार्ड को कैसे खुद से रेन्यूअल कर सकेंगे। अगर आप अपने लेबर कार्ड को खुद से रेन्यूअल करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को संपूर्ण जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में मोबाइल से Bihar Labour Card Renewal करने के बारे सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तार पूर्वक से बाताएं गए हैं। जिसे आप फाॅलो करके किसी भी व्यक्ति के लेबर कार्ड को मोबाइल से रेन्यूअल कर सकेंगे।
अतः आर्टिकल के अंत में हम Important Link प्रदान करेंगे जिससे आप बड़ी आसानी से अपने लेबर कार्ड को रेन्यूअल कर सकेंगे और हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर इस प्रकार का आर्टिकल आप सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।
Also Read:- Mobile Se Labour Card Kaise Nikale : अब मोबाइल से बिहार के किसी भी जिले का लेबर कार्ड चेक व डाउनलोड करें
Short Details – Bihar Labour Card Renewal
विभाग का नाम | बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (BOCW) |
लेख का नाम | Bihar का एक पॉप-आप आएगा- Card Renewal: बिहार लेबर कार्ड खुद से ऑनलाइन रिन्यूअल करें, जाने पूरी प्रक्रिया |
लेख का प्रकार | लेटेस्ट अपडेट |
लेख का विषय | बिहार लेबर कार्ड रिन्यूअल |
रिन्यूअल मोड़ | ऑनलाइन |
शुल्क | 30/- |
आवश्यक जानकारी | लेबर कार्ड पंजीकरण नंबर/ लेबर कार्ड से पंजीकृत मोबाइल |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
जल्दी करें अपने लेबर कार्ड को रेन्यूअल नहीं तो हो जाएगा रद्द, जानें घर बैठे खुद से लेबर कार्ड रेन्यूअल करने कि प्रक्रिया – Bihar Labour Card Renewal
सभी लेबर कार्ड धारी को बता दूं कि पहले Bihar Labour Card Renewal करवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाना पड़ता था। जिसमें लेबर कार्ड धारी को अनेक प्रकार की समस्याएं होती थी। लेकिन अब श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के नया अपडेट के मुताबिक बिहार के सभी लेबर कार्ड धारी घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ₹30 रेन्यूअल शूल्क भुगतान करके आपने या किसी और के लेबर कार्ड को रेन्यूअल कर सकेंगे।
मोबाइल के माध्यम से लेबर कार्ड को रेन्यूअल करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पुरी विस्तार पूर्वक जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे इस आर्टिकल में बताएं गए हैं जिसे आप फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन लेबर कार्ड को रेन्यूअल कर सकेंगे।
साथ ही आपको बता दूं कि ऑनलाइन लेबर कार्ड को रेनुअल करने के लिए लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी जिसे आप पहले से तैयार रखें ताकि आप बिना कोई त्रुटि के ऑनलाइन प्रक्रिया फॉलो करके लेबर कार्ड को रेन्यूअल कर सकें।
अगर आपके पास लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर मोबाइल नंबर दोनों में से कोई भी नहीं है तो आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फ्लो करके अपना लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकलें – Bihar Labour Card Renewal
बिहार लेबर कार्ड रेन्यूअल करने के लिए आपको लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर कि आवश्यकता होगी। लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया निचे दिए गए जिसे आप फॉलो करके अपने लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं , जो इस प्रकार हैं –
- लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले BOCW कि ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा
- होम पेज पर आपको Labour Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप View Registration Status विकल्प पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें मांगें जाने वाली सभी जानकारी दर्ज करें और Show के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके सामने आपके पूरे पंचायत कि लेबर कार्ड लिस्ट आ जाएगा, जिसमें आप अपने नाम को सर्च करके लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
उपरोक्त बताएं गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप अपने लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर को घर बैठे अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं।
Step By Step Online Process Bihar Labour Card Renewal
बिहार लेबर कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन खुद से रिन्यूअल करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रक्रियाओं को पालन करना होगा, जो इस प्रकार से हैं-
- Bihar Labour Card Renewal करने के लिए आपको सबसे पहले Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board (BOCW) के होम पेज जाना होगा, जो इस प्रकार से होगा- https://bocw.bihar.gov.in/
- होम पेज पर जाने के बाद आप Labour Registration पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक नया पेज खुलेगा-
- अब आप Apply For Renewal Registration पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने इस प्रकार से एक नया पेज खुलेगा-
- अब आप अपने लेबर कार्ड पंजीकरण नंबर (Registration No) को दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –
- इस पेज में आपके लेबर कार्ड कि सभी जानकारी दिख जाएगा जिसे आप चेक करके Save के विकल्प पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने इस प्रकार से एक Message आएगा –
- इस Message में आप OK पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने Save Successfully का एक पॉप-आप आएगा-
- फिर आप OK पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके सामने इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –
- इस पेज पर आप Pay Online पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने इस प्रकार से एक पेज खुलेगा –
- अब आप रिन्यूअल शूल्क ₹30 किस प्रकार से भूगतान करना चाहते हैं, उसे चयन करके रिन्यूअल शूल्क भूगतान करें,
- शूल्क भूगतान करने के बाद आपके सामने भूगतान रशीद प्राप्त होगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आप भूगतान रशीद को प्रिंट आउट करके सुरक्षित रख सकते हैं,
उपरोक्त बताएं गए प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन Bihar Labour Card Renewal कर सकते हैं।
Important Links
Home Page | Click Here |
Check Registration No | Click Here |
Apply For Renewal Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Us On Social Media Links
Teligram Channel | WhatsApp Group |
Twitter Account | Facebook Page |
निष्कर्ष:-
हम अपने इस आर्टिकल की मदद से बिहार के सभी लेबर कार्ड धारी को बताया की श्रमिक कल्याण बोर्ड बिहार सरकार कि नए अपडेट के अनुसार अब आप सभी को अपने लेबर कार्ड को रिन्यूअल करवाना पड़ेगा और साथी लेबर कार्ड रिनुअल करने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार पूर्वक से इस आर्टिकल में प्रदान किया ताकि आप सभी अपने लेबर कार्ड को खुद से रेन्यूअल कर सके और इसके तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सके।
FAQ’s – Bihar Labour Card Renewal
बिहार लेबर कार्ड रेन्यूअल कैसे करें?
सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लेबर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें फिर अप्लाई फोर रेन्यूअल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें फिर रेन्यूअल शुल्क 30 रूपया भूगतान करें। शूल्क भूगतान होने के बाद आपका लेबर कार्ड रेन्यूअल हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें :-
PM Gramin Awas Yojana Apply : प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन