Train Ticket Kaise Book Kare : अब मोबाइल से -ट्रेन का टिकट बुक करें, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया
Train Ticket Kaise Book Kare: आप सभी देश वासियों को बता दूं कि प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन में सफर कर करते है और सभी यात्री को ट्रेन टिकट लेना बहुत जरूरी होता है जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर बहुत आधिक भीड़ होती है, भीड के वज़ह से कोई यात्री को टिकट नहीं मिल पाती है या ट्रेन छूट जाती है। ट्रेन टिकट को लेकर दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही थी इसी कारण रेलवे द्वारा से एक पोर्टल लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से अब सभी देश वासियों घर बैठे खुद से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।
आपको बता दूं कि पहले ऑनलाइन ट्रेन टिकट यात्री अपनी यात्रा के 120 दिन पहले टिकट बुक कर सकते थे लेकिन आईआरसीटीसी अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसके कारण अब यात्री अपने यात्रा करने से 60 दिन के अंदर ही टिकट बुक कर सकते हैं। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट यात्री अपनी यात्रा के दिन से एक दिन पहले तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप भी Train Ticket Kaise Book Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Read Also:- Jamin Ka Dastavej Kaise Download Kare: अब नए पोर्टल से घर बैठे अपने जमीन का दस्तावेज मोबाइल से डाउनलोड करें
Train Ticket Kaise Book Kare – Overview
लेख का नाम | Train Ticket Kaise Book Kare : अब मोबाइल से -ट्रेन का टिकट बुक करें, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया |
लेख का प्रकार | लेटेस्ट अपडेट |
सेवा का नाम | ट्रेन का टिकट बुकिंग |
टिकट बुकिंग मोड | ऑनलाइन |
IRCTC Helpline No |
14646/08044647999 /08035734999 |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
मोबाइल से 5 मिनट में ट्रेन टिकट बुक करे – Train Ticket Kaise Book Kare
अगर आप घर बैठे मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिसकी संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में नीचे दिए गए हैं जिसे आप फॉलो करके बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
आप सभी देश वासियों को बता दूं अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और किसी कारण बस आप यात्रा नहीं कर सकते हैं उस स्थिति में आप बड़ी आसानी से अपने टिकट को रद्द कर सकते हैं। आपके टिकट के पैसा में से कुछ शुल्क काट कर 72 घंटे में उसी बैंक खाता में वापस कर दिया जाएगा जिससे आपने भूगतान किए थे।
आपको बता दूं कि IRCTC के तरफ से टिकट रद्द करने कि कुछ नियम निर्धारित किया गया है, कि अगर आप यात्रा करने से 48 घंटे पहले टिकट रद्द करते हैं तो आपसे फर्स्ट एसी के टिकट रद्द करने पर 240 रुपए का शुल्क लगेगा, सेकंड एसी ₹200, थर्ड एसी ₹180, थर्ड एसी चेयर इकोनॉमी क्लास ₹120 और स्लीपर क्लास कि टिकट रद्द करने पर ₹60 कि शुल्क लगेगा। अधिक जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेन टिकट कैंसिल नियम जरुर देखे।
आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग कराने पर क्या लाभ है? – Train Ticket Kaise Book Kare
- ई टिकट किसी टाइम अपने मोबाइल के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कराने में समय और पैसा दोनों का बचत होती है।
- ट्रेन टिकट बुक करते समय आप देख सकते हैं कि इस समय कितने सिट उपलब्ध है।
- ऑनलाइन बुक किए गए टिकट को अब कभी भी पीएनआर स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- सिट उपलब्ध नहीं रहने पर वेटिंग टिकट भी ले सकते हैं, अगर आपका वेटिंग टिकट कंफर्म कंफर्म नहीं होती है तो आपके टिकट का पैसा आपके अकाउंट में आईआरसीटीसी के तरफ से वापस कर दिया जाता है।
- ऑनलाइन के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल से तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं।
- आप कभी भी ई टिकट अपने मोबाइल में देख सकते हैं और सफर करते वक्त टीटी को भी टिकट को दिखा सकते हैं।
- ई टिकट से बुक किए गए हिस्ट्री को आप कभी भी चेक कर सकते हैं।
- ई टिकट ऑनलाइन होती है जिसके कारण को कहीं छूट जाने या खो जाने की डर नहीं होती है क्योंकि आप कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल के माध्यम से बुकिंग टिकट को निकाल सकते हैं।
- ई टिकट को आप प्रिंट आउट भी कर सकते हैं और पीएफ के रूप में ई टिकट को आप किसी को शेयर भी कर सकते हैं।
- अगर आप किसी कारण बस यात्रा नहीं करते हैं तो ई टिकट को आप खुद से रद्द कर सकते हैं।
- अगर आप टिकट ट्रेन चार्टर्ड होने से पहले रद्द करते हैं तो आईआरसीटीसी अपने नियम के अनुसार कुछ परसेंट पैसे काट कर बाकी आपके अकाउंट में वापस कर देती हैं।
- अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के नियम जरुर देखे।
ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज – Train Ticket Kaise Book Kare
मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट को पूर्ति करनी होगी, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है-
- यात्री का नाम (सफर करने वाले सभी यात्री का नाम)
- यात्री का आधार कार्ड (सफर करने वाले सभी यात्री का आधार कार्ड)
- यात्री का आयू (सफर करने वाले सभी यात्री का आयू )
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Train Ticket Kaise Book Kare – मोबाइल से ट्रेन टिकट ऐसे बुक करें
मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बनाने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC के User ID and Password बनाना होगा जिसकी संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दिए गए हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से IRCTC के User ID and Password बना सकते हैं –
How to Create IRCTC User ID and Password – आईआरसीटीसी के यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाएं
- सबसे पहले आप IRCTC के होमपेज पर आना होगा जो इस प्रकार से होगा-
- होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – irctc.co.in
- यहां पर आप सबसे उपर कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करें, फिर लॉगिन पर क्लिक करें,
- अब आप Register पर क्लिक करें
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आपने मनपसंद यूजर आईडी और पासवर्ड रखें फिर मांगें गए जानकारी और कॉप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आऐगा जिसे आप दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें,
- अब आपका IRCTC के User ID and Password सफलतापूर्वक बन चुका है जिसे आपको याद रखना होगा
How to Booking a Train Ticket – ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
- फिर से आप IRCTC के होमपेज पर जाएं और अपने यात्रा स्टेशन और यात्रा तिथि का चयन करके सर्च पर क्लिक करें,
- होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – irctc.co.in
- अब आपको जिस ट्रेन और क्लास में यात्रा करना है उसे चयन करके Book Now पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा,
- इस नया पेज पर आप User Name, Password और Captcha Code दर्ज करके SIGN IN पर क्लिक करें,
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा,
- इस पेज पर आप यात्रा करने वाले सभी यात्री का जानकारी दर्ज करके सबमिट करें,
- अब आप अपने टिकट कि राशि को भुगतना करें ( Google Pay , Phone Pey, Net Banking, Debit Card और Credit Card किसी भी से Apps से भुगतान कर सकते हैं,
- भुगतान करने के बाद आपका टिकट आपके Email Id and Mobile Number पर IRCTC के द्वारा भेज दिया जाएगा या तो आप डाउनलोड भी कर सकते।
उपरोक्त दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
सारांश
हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आप सभी देश वासियों को बताया कि आप कैसे घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, Train Ticket Kaise Book Kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए प्रदान करेंगे जिसे आप पढ़ कर बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के माध्यम से बिना शूल्क के ट्रेन टिकट बुक करके पैसा और समय दोनों कि बचत कर सकते हैं।
अगर आप सभी देश वासियों को हमारे आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाईक, शेयर और कमेंट जरुर करें।
FAQ’s – Train Ticket Kaise Book Kare
मोबाइल से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
सबसे पहले https://www.irctc.co.in/nget/profile/user-signup पर जा कर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं फिर आईआरसीटीसी पोर्टल (https://www.irctc.co.in) में लाॅगिन हो के बुक टिकट पर क्लिक करें उसके बाद अपनी यात्रा स्टेशन, जन्म तिथि और का चयन करके सर्च पर क्लिक करें फिर अपने अनुसार ट्रेन और क्लास का चयन करके बुक नाउ पर क्लिक करें और यूजर आईडी, पासवर्ड और कॉप्चा कोड दर्ज करके साइन-इन पर क्लिक करें फिर अपना नाम, आधार नंबर आयू दर्ज करके सबमिट करें अब आपका टिकट आपके इ-मेल पर भेज दिया जाएगा या आप डाउनलोड भी कर सकते हैं । |
Quick Links
Home Page | Click Here |
Direct Link to Ticket Booking | Click Here |
Office Website | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Join Our Facebook Page | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Twitter | Click Here |
Read Also:-
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download : अब मोबाइल से रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करें