Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare: अब बिहार के सभी भूमि मालिकों अपने जमीन के जमाबंदी में कोई भी गलती को घर बैठे सूधार कर सकते हैं।
Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare: बिहार के सभी भूमि मालिकों को बता दूं जो अपने जमीन के जमाबंदी में किसी भी प्रकार के गलती को सुधार करवाने के लिए राजस्व कर्मचारी के पास चक्कर लगा रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि राज्स्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा परिमार्जन पोर्टल जारी किया गया है जिसके माध्यम से बिहार के सभी भूमि मालिकों अपने जमीन के जमाबंदी में किसी भी प्रकार के गलती को खुद से सुधार कर सकेंगे।
अगर आपके भी जमीन के जमाबंदी में किसी भी प्रकार के कोई गलती है तो आप भी घर बैठे अपनी जमीन के जमाबंदी में सुधार करवा सकेंगे. अगर आप अपने जमीन के जमाबंदी में सुधार करवाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभदायक होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम, Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेंगे जिसे आप पढ़ कर घर बैठे अपने जमीन के जमाबंदी में किसी भी त्रुटि को खुद से सुधार करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
अतः इस आर्टिकल के अंत में हम महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे, जिसके मदद से आप जमाबंदी से संबंधित कार्य को बड़ी आसानी से कर सकेंगे और हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर इस प्रकार के आर्टिकल को सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
जमीन संबंधी से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट Tejkhabar.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare – Details
Department Name | Revenue and Land Reform Department, Bihar Sarkar |
Post Name | Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare |
Post Type | Sarkari Yojana |
Portal Name | Parimarjan Plus |
Application Mode | Online |
Charge | 0/- |
Who Can Apply? | All land owners of Bihar |
Helpline No | 18003456215 |
Official Website | Click Here |
जमीन की जमाबंदी में रैयत का नाम, पिता के नाम, खाता, खेसरा , रकवा, पता और चौहद्दी को सुधारने के लिए कैसे करें आवेदन – Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare
बिहार के सभी भूमालियों को बता दूं अब आप घर बैठे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के परिमार्जन पोर्टल के मदद से अपने जमाबंदी में किसी भी प्रकार के त्रुटि जैसे कि रैयत का नाम, रैयत के पिता का नाम, खाता नंबर , खेसरा नंबर, करवा, चौहद्दी और लगाना से जुड़ी हुई जानकारी इत्यादि में कोई भी त्रुटि है तो आप खुद से सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे अगर आप अपने जमीन में किसी भी प्रकार के त्रुटि को सुधार करवाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में नीचे दिए गए हैं जिसे आप पढ़ कर बड़ी आसानी से घर बैठे अपने जमीन के जमाबंदी में किसी प्रकार कि त्रुटि को सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके सुधार करवा सकेंगें।
Read Also:- Jamin Ka Parcha Kaise Nikale: अब आप घर बैठे 2 मिनट में अपने जमीन का पर्चा निकले, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download : अब मोबाइल से रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करें
अब आप अपने जमाबंदी में क्या-क्या खुद से सुधार कर सकेंगे – Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare
अब नए परिमार्जन पोर्टल के मदद से आप अपने जमाबंदी में कुछ त्रुटि को सुधार करने के लिए खुद से आवेदन कर सकेंगे जो इस प्रकार से हैं-
- रैयत का नाम
- रैयत के पिता का नाम
- जाति
- पता
- खेसरा नंबर
- खाता नंबर
- करवा
- चौहद्दी इत्यादि
उपरोक्त दिए गए सभी जानकारी को आप घर बैठे खुद से अपने जमाबंदी में सुधार करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Step by Step Process Jamabandi Me Sudhar Kaise Kare – जमाबंदी में सुधार करने कि स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
जमीन के जमाबंदी में किसी भी प्रकार के त्रुटि को सुधार करवाने के लिए आप घर बैठे खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न दिए गए सभी चरणों का फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से हैं –
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर आप इस पोर्टल में पहले से रजिस्टर है तो आप सीधे दूसरे चरणों का पालन करें
प्रथम चरण में,
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने कि प्रक्रिया – DLR Portal Registration Kaise Kare
- जमाबंदी में कोई भी सुधार करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार से होगा – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
- इस पेज पर आप परिमार्जन प्लस के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप “डिजीटल जमाबंदी में सुधार (Rectification In Digitized Jamabandi)” के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके सामने एक पाॅप-आप आएगा उसमें आप Ok पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आप Registration पर क्लिक करें, (अगर आप पहले से इस पोर्टल पर रजिस्ट्रर है तो आप दुसरे चरण का उपयोग करके जमाबंदी में सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें)
- अब आपके स्क्रीन पर User Registration का पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- इस पेज पर आप अपने Personal Details और Address Details को दर्ज करके Register Now पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपका मोबाइल नंबर इस पोर्टल पर सफलता पूर्वक रजिस्टर हो जाएगा,
- अब आप फिर से लॉगिन पेज पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर के साथ इस पोर्टल में लाॅगिन हो जाएं,
दुसरा चरण में,
जमाबंदी में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
जमाबंदी में सुधार हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको फिर से लॉगिन पेज पर जाना होगा –
- लॉगिन पेज पर आने के बाद आप अपने मोबाइल और कैप्चा कोड़ को दर्ज करके Sign in पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- इस पेज पर आपको “New परिमार्जन हेतु आवेदन करें” का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें,
- क्लिक के आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आप “डिजिटल जमाबंदी में सुधार (Rectification In Digitized Jamabandi)” के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर जमाबंदी में सुधार के लिए Online Application form खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- अब आप जिस जमीन के जमाबंदी में सुधार करना चाहते हैं, उस जमीन के सभी जानकारी दर्ज करके Search Jamabandi पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके स्क्रीन पर जमाबंदी के कुछ जानकारी आ जाएंगा, फिर आप तिर के चिन्ह पर क्लिक करें,
- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- इस पेज पर आपके जमीन के सभी जानकारी दिख जाएगा जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़ें,
- अब आपके जमीन जो गलत जानकारी है, उसके सामने Yes के विकल्प पर क्लिक करके सही जानकारी दर्ज करें
- अब आप मांगें गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें फिर Preview क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आप अपने सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके Finalize पर क्लिक करें,
- Finalize पर क्लिक के बाद आपके आवेदन सफलता पूर्वक संपन्न हो जाएगा
- आवेदन संपन्न हो के बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन संख्या प्राप्त होगा जिसे आप प्रिंट आउट करके सुरक्षित रख लें।
उपरोक्त दिए गए बिंदुओं को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप खुद से अपने जमीन कि जमाबंदी में किसी भी प्रकार के त्रुटि को सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Summy
इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी बिहार वासियों को यह बताया कि अब आप कैसे अपने जमीन की जमाबंदी में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे कि रैयत के नाम, रैयत के पिता का नाम, खाता,खेसरा,रकवा, चौहदी और पता इत्यादि में त्रुटि है तो अब आप कैसे खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी चरण दर चरण प्रदान किया ताकि आप सभी पढ़ कर खुद से आवेदन करके अपने जमीन कि जमाबंदी में किसी त्रुटि को सुधार करवा सकेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Home Page | Click Here |
Direct Links to Registion | Click Here |
Login Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Jamin Ka Parcha Kaise Nikale | Click Here |
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download | Click Here |
Join Us
Facebook Page | Click Here |
Teligram Channel | Click Here |
यह भी पढ़ें:-
PM Gramin Awas Yojana Apply : प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन
Mobile Se Ration Card Kaise Banaye : अब घर बैठे 5 मिनट में नया राशनकार्ड के लिए करें ऑनलाइन आवेदन