Bihar Revisional Survey Khatiyan Download : अब मोबाइल से रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करें
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download: बिहार के सभी भूमि मालिकों को बता दें कि अगर आप अपने जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं या भाग दौड़ कर रहे हैं तो अब आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे अपने जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप अपने जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में Bihar Revisional Survey Khatiyan Download के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार स्टेप बाई स्टेप नीचे दिए गए हैं जिसे पढ़कर आप किसी भी जमीन का खतियान चेक व डाउनलोड से सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दूं कि आप अपने जिस जमीन कि रिविजनल सर्वे खतियान चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको अपने जमीन कि कुछ जानकारी (जैसे कि:- मौज का नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर और थाना नंबर) को अपने पास पहले से तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से अपने जमीन कि रिविजनल सर्वे खतियान को चेक व डाउनलोड कर सकें और रिविजनल सर्वे खतियान को चेक व डाउनलोड करने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में नीचे दिए गए हैं।
इस आर्टिकल के अंत में Quick Links प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से घर बैठे Bihar Revisional Survey Khatiyan Download कर सकते हैं।
Also Read:- Bihar Jamin Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे का कार्य शुरू, जाने कौन सी फर्म भरना होगा
Overview – Bihar Revisional Survey Khatiyan Download
विभाग का नाम | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार |
आर्टिकल का नाम | Revisional Survey Khatiyan Download |
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना |
दस्तावेज का नाम | रिविजनल सर्वे खतियान |
रिविजनल सर्वे खतियान चेक व डाउनलोड करने का प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download – Short Details | Bihar Revisional Survey Khatiyan Download: बिहार राज्य के जो भी भूमि मालिकों अपने जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं तो वे अब घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन खतियान को चेक व डाउनलोड कर सकते जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में दिए गए हैं। |
बिना भाग – दौड़ के घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आप किसी भी जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान चेक व डाउनलोड करें, जाने पूरी प्रक्रिया -Bihar Revisional Survey Khatiyan Download
आपको मालूम होगा कि पहले बिहार में किसी भी जमीन का खतियान निकालने के लिए कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता था जिसमें कई भूमि मालिकों के साथ फ्रॉड भी हो जाता था लेकिन अब आप बिहार के किसी भी जिले के किसी भी जमीन के रिविजनल सर्वें खतियान को घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से मगा सकते हैं, चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि भूमि सर्वेक्षण बिहार सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों कि जमीन के रिविजनल सर्वे खतियान को ऑनलाइन पोर्टल पर डिजिटाइजेशन कर दिया गया है तो अब आप किसी प्रकार से Bihar Revisional Survey Khatiyan Download कर सकते हैं, जिसकी सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बनें रहें।
अब आपको बिहार के किसी भी जिले कि जमीन का रिविजनल सर्वें खतियान को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप रिविजनल सर्वे खतियान को चेक व डाउनलोड करने के बारे में नीचे इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर बिना भाग – दौड़ के घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आप किसी भी जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान चेक व डाउनलोड करें सकते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से खतियान चेक व डाउनलोड करने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे इस आर्टिकल में दिए गए हैं।
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download – ऐसे करें खतियान चेक व डाउनलोड
घर बैठे मोबाइल से खतियान को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार से है –
स्टेप:- 1, पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन के लिए
- खतियान चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जो इस प्रकार से होगा –
- होम पेज जाने के बाद आपको भू – मानचित्र का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा –
- इस पेज पर आपको Public Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर New User Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Submit के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आप दर्ज करके Submit के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर इस पोर्टल पर सफलतापूर्व रजिस्टर हो जाएगा,
स्टेप:- 2, मिनटों में खतियान चेक व डाउनलोड करें
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ इस पोर्टल में Login होना होगा
- पोर्टल में Login होना के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा –
- इस पेज पर आपको Document Type में Revisional Survey Khatiyan का विकल्प मिलेगा जिसे आप Select करें और इसमें मांगें जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज़ करें,
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार से होगा –
- अब इस पेज पर आपको उसके नाम को खोजना होगा जिसके नाम से खतियान है और उसके नाम के आगे PDF वाले विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर खतियान खुल जाएगा जिसे आप चेक व डाउनलोड कर सकते हैं,
- अगर आप घर बैठे खतियान का Original Copy प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Request for Download Copy के विकल्प पर क्लिक करें,
- फिर मांगें जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज़ करें और ऑनलाइन शूल्क अदा करें,
- शूल्क अदा करने के कुछ दिन बाद आपके द्वारा दिए गए पता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भेज दिया जाएगा।
उपरोक्त दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप अपने या किसी और के नाम के खतियान चेक व डाउनलोड कर सकते और अपने Address पर घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से मगा सकते हैं।
सारांश
इस आर्टिकल में हमनें, Bihar Revisional Survey Khatiyan Download के बारे संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान की जिसे पढ़कर आप बिना भाग – दौड़ के घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बिहार के किसी भी जिले कि जमीन का रिविजनल सर्वे खतियान को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं और खतियान कि ओरिजिनल फोटो कापी अपने पता मागा सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे आर्टिकल को लाईक शेयर और कमेंट जरुर करेंगे।
Quick Links
Home Page | Click Here |
Direct Link to Bihar Revisional Survey Khatiyan Download | Click Here |
Direct Link to Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Social Media Links
Facebook Page | Click Here |
Teligram Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Read also:-