Bihar Jamin Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे का कार्य शुरू, जाने कौन सी फर्म भरना होगा

Bihar Jamin Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे का कार्य शुरू, जाने कौन सी फर्म भरना होगा

Bihar Jamin Survey 2024: आप सभी जमींदारों को सूचित कर दे कि बिहार सरकार द्वारा बिहार भूमि सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। अगर जो जमींदार या भूमि मालिक अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहते है तो, हमारा यह लेख केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Bihar Jamin Survey 2024 के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि जमीन सर्वे करवाने कि क्या प्रक्रिया है?, क्या ज़रूरी दस्तावेज लगेगा? और जमीन सर्वे में कौन सी फर्म लगेगा उसकी पुरी सूची प्रदान करेंगे ताकि आप बिना कोई ग़लती कि अपने जमीन का सर्वे कर सकें।

इस आर्टिकल के अंत में Direct Link प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से इस प्रकार के आर्टिकल प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar Jamin Survey 2024

Bihar Jamin Survey 2024 Details

Name of  Department Revenue and Land Reforms Department
Name of the Article Bihar Jamin Survey 2024
Type of Article Latest Update
Date of Post 28/06/24
Survey Mode Offline
Official Website Click Here

Bihar Jamin Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे कराने कि प्रक्रिया क्या है? 

आगर आपने जमीन का सर्वे करवाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉक कार्यालय में जाना होगा, और अपने पंचायत के राजस्व कर्मचारी से भूमि सर्वे हेतु वार्तालाप करना होगा और उनके द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके आप अपने जमीन का सर्वे कर सकते हैं या बिहार सरकार द्वारा भूमि सर्वे के लिए आपके पंचायत/ब्लाॅक में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपने जमीन का सर्वे कर सकते।

Bihar Jamin Survey 2024 – बिहार में जमीन सर्वे करने के लिए कौन सी फर्म भरना होगा?

बिहार में जमीन सर्वे करवाने के लिए सभी जमींदारों को कुछ फर्म को जरूरत पड़ेगा जो नीचे दिए गए हैं। आप सभी जमींदारों आसानी से इस फर्म को डाउनलोड करके आपनी – अपनी जमीन को सर्वे हेतु आवेदन प्रपत्र भर सके।

Chapter Name
प्रपत्र-1

उद्घोषणा का प्रपत्र

प्रपत्र-2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3 स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-3(1) वंशावलीप्रपत्र
प्रपत्र-3(1.1) वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल 
प्रपत्र-3(2) याद्दाश्त पंजी
प्रपत्र-4 गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-5 खतियानी विवरणी
प्रपत्र-6 खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-7 खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
प्रपत्र-8 दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
प्रपत्र-9 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-10 दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-11 सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-12 प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-13 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-14 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
प्रपत्र-15 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-16 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
प्रपत्र-17 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
प्रपत्र-18 नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
प्रपत्र-18(1) लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
प्रपत्र-19 नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
प्रपत्र-20 अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
प्रपत्र-21 अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
प्रपत्र-22 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र

Also Read:-

PM Kisan 17th kist date 2024 :जाने कब जारी होगी 17वीं किस्त के 2000 रु और यहां देखें पूरी जानकारी

Bihar Jamin Survey 2024 Notification

Bihar Jamin Survey 2024 – जमींदारों को किन – किन कर्त्तव्यों का पालन करना होगा?

जमींदारों को आपने जमीन पर रह कर कुछ कर्त्तव्य का पालन करना होगा जो इस प्रकार से है –

  • किस्तवार और खानापूरी के समय जमिंदार को आपने जमीन पर उपस्थिति रहना होगा क्योंकि जरुरत परने पर आपको आपने जमीन का चौहद्दी भी दिखाना पड़ेगा
  • अब आपको अपनी जमीन की मेड़ को ठीक से बनाकर उसे सीमांकित करना होगा
  • जमीन को सीमांकित करने के बाद आपको अपनी जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा करना होगा।

प्रपत्र-2 के साथ आपको अपनी जमीन का कुछ दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।

प्रपत्र-2 के साथ निम्न दिए गए कुछ दस्तावेजों को संलग्न करें,

  • जमाबंदी संख्या का विवरण
  • मालगुजारी के रसीद की छायाप्रति
  • खतियान की नकल छायाप्रति (उपलब्ध हो तो)
  • यदि जमीन आपके दादा या परदादा के नाम से है और उनकी मृत्यु हो चुकी है तो आपको उनका मृत्यु प्रमाण पत्र के छायाप्रति उपलब्ध होने पर अगर मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध ना हो तो मृत्यु तिथि भी बता सकते हैं।
  • वंशावली भी देना होगा
  • यदि किसी जमीन पर कोई मुकदमा हुआ है या मुकदमा हो चुका है तो जीतने वाले पक्ष को उस केस की छायाप्रति देने अनिवार्य है 

प्रपत्र 3 (I) में रैयत, अपनी वंशावली को संलग्न करके शिविर में जमा करेंगे

  • प्रपत्र 7 या LPM मिलने के बाद आपको उसे ठीक तरह से जांच करना होगा, यदि प्रपत्र 7 में कोई त्रुटियां प्राप्त होती है तो आप प्रपत्र 8 में आपत्ती दर्ज करके ठीक कर सकते हैं।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ज़मीनदार को उसकी भूमि का नक्शा प्राप्त होता है जिसे जमींदार को अच्छी तरह से जांच करना होगा अगर जांच के उपरांत कोई त्रुटि प्राप्त होता है तो प्रपत्र 14 में आपत्ति दे सकते हैं।
  • सर्वे प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको अपनी जमीन की सर्वे की कॉपी प्राप्त होगा जिसे आपको अच्छी तरह से जांच करना होगा यदि जांच के उपरांत कोई ग़लती प्राप्त होता हैं तो आप प्रपत्र 21 में आपत्ति दर्ज करके सही करबा सकते हैं।
  • सर्वे प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत खतियान की एक छायाप्रति, शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें ताकि भविष्य में काम आएं।

हम उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।

Direct Link 

Home Page Click Here
Bihar Jamin Survey Official Click Here 
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Facebook Page Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

Also Read :-

Janam Praman Patra Online Kaise Banaye: अब ऑनलाइन घर बैठे इस नये पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र बनाए

PM Kisan Kist Status Check: पीएम मोदी ने जारी की 17वीं किस्त, 9.26 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे 2000 रु ऐसे चेक करें

Bihar Sarkari Job: बिहार के 45 विभागों में बंपर नौकरियां और जाने किस विभागों मे कितने पदों पर निकलेगी भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top