Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale : अब बिहार के किसी भी मौजा का रजिस्टर 2 घर बैठे निकालें, जाने ऑनलाइन प्रक्रिया

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale : अब बिहार के किसी भी मौजा का रजिस्टर 2 घर बैठे निकालें, जाने ऑनलाइन प्रक्रिया

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale: बिहार के बहुत सारे भूमि मालिकों को मालूम होगा कि बिहार में जमीन से जुड़ी हुई जानकारी और कागजात को बिहार सरकार राज्यस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से जोड़ा जा रहा है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे भूमि मालिक हैं जो गांव के रहने वाले हैं। जिसको इस ऑनलाइन पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है जिसके कारण वे सभी भूमि मालिकों अपने पुराने जमीन संबंधित कोई भी कार्य या किसी प्रकार की जानकारि या कागजात को प्राप्त करने के लिए राजस्व कर्मचारी, कार्यालय ब्लॉक या कचहरी का चक्कर लगा-लगा कर थक जाते हैं फिर भी नहीं प्राप्त कर पाते हैं।

तो हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि अब आप कैसे आपने मोबाइल के माध्यम से घर बैठे अपने जमीन कि रजिस्टर 2 को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आप भी अपने पुराने से पुराने जमीन कि रजिस्टर 2 चेक या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

इस आर्टिकल में Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale इसके बारे में विस्तृत जानकारी स्टेप बाय स्टेप हम प्रदान करेंगे। जिसे आप सभी पढ़कर बड़ी आसानी से अपने जमीन की रजिस्टर 2 को घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से चेक या डाउनलोड कर सकेंगें।

मोबाइल के माध्यम से पुराने से पुराने जमीन का रजिस्टर 2 को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको अपने पास कुछ जानकारी जैसे कि जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम और मौजा का नाम को पहले प्राप्त कर लें। फिर आप नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रक्रियाओं को पालन करके अपने पुराने से पुराने जमीन कि रजिस्टर 2 को बड़ी आसानी के साथ अपने मोबाइल के माध्यम से निकाल सकेंगे।

संक्षिप्त विवरण – Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

 

Post Name Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale : अब बिहार के किसी भी मौजा का रजिस्टर 2 घर बैठे निकालें, जाने ऑनलाइन प्रक्रिया
Post Type Latest Update
Department Name Bihar Government Revenue and Land Reforms Department
Document Name Bihar Jamin Register 2
Check & Download Mode Online
Check & Download Fee NIL
Who Can Check & Download All Land Owners
Official Website Click Here
Helpline No +91-7761097990

बिहार के किसी भी मौजा का रजिस्टर 2 सूची मिनटों में देखें और जाने रजिस्टर 2 में कौन सी जानकारी होती हैं? – Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

अगर आप बिहार का रहने वाले हैं और एक भूमिधारी हैं तो मैं आपको बता दूं कि अब आप घर बैठे मिनटों में अपने मोबाइल के माध्यम से जमीन की ओरिजनल रजिस्टर 2 को ऑनलाइन चेक या डाउनलोड कर सकेंगे।

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale इस रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में नीचे बताए गए हैं। जिसे आप फाॅलो करके बड़ी आसानी से घर बैठे मिनटों अपने मोबाइल के माध्यम से जमीन की ओरिजिनल रजिस्टर 2 को देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्टर 2 जमीन का सबसे महत्वपूर्ण कागजात होती है। जिसमें आपको अपने जमीन से जुड़ी हुई जानकारी मिलेंगे जैसे की भाग बर्तमान, पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत का नाम, प्लाट नंबर, खाता नंबर, जमाबन्दी संख्या, कंप्यूटरीकृत‌ जमाबन्दी संख्या, चौहदी, रकवा और लगाना इत्यादि।

अगर आप अपने पुराने या नये जमीन कि रजिस्टर 2 निकालना चाहते हैं लेकिन आपको जमीन कि कोई भी जानकारी मालूम नहीं तो भी आप अपने जमीन कि रजिस्टर 2 को मोबाइल से चेक या डाउनलोड कर सकेंगे। यानिकि अब आप ऑनलाइन बिहार के किसी भी मौजा के रजिस्टर 2 कि सूची को निकाल सकेंगे। अतः अधिक जानकारी हेतु आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें

आवश्यक जानकारी – Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale 

आपको अपने जमीन कि रजिस्टर 2 निकालने के लिए निचे दिए गए सभी जानकारी में से कोई एक जानकारी को पुरी करानी होगी, जो कुछ इस तरह से है –

  1. भाग बर्तमान
  2. पृष्ट संख्या बर्तमान
  3. रैयत का नाम
  4. प्लाट नंबर 
  5. खाता नंबर 
  6. जमाबन्दी संख्या 
  7. कंप्यूटरीकृत
  8. जमाबन्दी संख्या 

उपरोक्त बताएं गए सभी जानकारी में से कोई एक जानकारी के माध्यम से आप अपने जमीन कि रजिस्टर 2 घर बैठे खुद से चेक या डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल से रजिस्टर 2 निकालने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया – Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale 

घर बैठे मोबाइल से रजिस्टर 2 निकालने के लिए आपको कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा, जो निचे बताए गए अनुसार हैं –

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको “जमाबंदी पंजी देखें” का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • फिर आपके मोबाइल पर कुछ इस तरह से पेज खुलेगा –

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

  • इस पेज पर आपको अपने जिला और अंचल को चयन करना होगा ,
  • फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक क्लिक करना होगा, 
  • अब आपको अपने हल्का और मौजा को चयन करना होगा,
  • फिर आपको “समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें” के बटन पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपको कैपचा कोड डालना होगा और Search के बटन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके मौजा यानि कि गांव‌ का रजिस्टर 2 कि लिस्ट आ जाएगा, जो इस तरह से होगा-

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

  • अब आपको इस लिस्ट में अपने नाम को सर्च करना होगा, फिर आपको अपने नाम के आगे View Icon के चिन्ह पर क्लिक करना होगा,
  • View Icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके जमीन कि रजिस्टर 2 आ जाएगा जो इस तरह से होगा-

Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale

  • आप इस में अपने जमीन से जुड़ी जानकारी जैसे कि – पृष्ठ संख्या, जमाबंदी संख्या, कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या, खाता संख्या, खेसरा संख्या,‌ रकवा, चौहद्दी, लगाना इत्यादि देख सकते हैं,
  • इसे प्रिंट आउट या डाउनलोड करने के लिए आपको प्रिंटर के आइकन पर क्लिक करना होगा,
  • अब आप इसे पीडीएफ पर के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

उपरोक्त बताएं गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पालन करके घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से आप अपने जमीन कि रजिस्टर 2 को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सूचना:- 

दाखिल-खारिज के उपरांत जमाबंदी स्वतः अद्यतन होती है। जमाबंदी से संबन्धित जो सूचना इस पोर्टल पर उपलब्ध है वो अद्यतन है तथा इस कार्य हेतु कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। यदि किसी रैयत को ऑनलाइन जमाबंदी मे कोई त्रुटि परिलक्षित होती है तो वे त्रुटियों के सुधार हेतु http://parimarjan.bihar.gov.in/ पोर्टल पर आवेदन कर सकते है, इस कार्य हेतु भी उन्हे कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।

जमीन से जुड़ी किसी भी प्रकार के जानकारी/ कागजात/ दस्तावेज/ खतियान या केवल को आप हमारे वेबसाइट Tejkhabar.in से प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे दिए गए हमारे सोशल मीडिया लिंक से जुड़कर इस प्रकार के आर्टिकल को आप सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।

Quick Links 

Home Page Click Here 
Check & Download Register 2 Click Here
Official Website Click Here
Khatiyan Check & Download Click Here 
Jamin Ka Parcha Check & Download Click Here 
Vasgit Parcha Check &Download Click Here 

हमसे जुड़ें 

Facebook Page  Twitter Account 
Teligram Channel  WhatsApp Group 

FAQ’s:- Mobile Se Jamin Ka Register 2 Kaise Nikale?

 

मोबाइल से जमीन का रजिस्टर 2 कैसे निकाले?

मोबाइल से रजिस्टर 2 निकालने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.biharbhumijankari.co/  पर जाना होगा और जमाबंदी पंजी देखें पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी को चयन और दर्ज करना होगा और सर्च करना होगा फिर आप अपने नाम को खोज कर अपने जमीन कि रजिस्टर 2 निकाल सकते हैं।

इन्हें भी देखें:

Mobile Se Labour Card Kaise Banaen: अब बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Labour Card Renewal: बिहार लेबर कार्ड खुद से ऑनलाइन रिन्यूअल करें, जाने पूरी प्रक्रिया

Purana Kewala Kaise Nikale PDF: अब घर बैठे मोबाइल से 100 साल पुराना जमीन का केवाला डाउनलोड करें, जाने पुरी प्रक्रिया

Manrega Job Card Kaise Download Kare : अब मोबाइल से किसी भी राज्य का मनरेगा जॉब कार्ड चेक व डाउनलोड करें, जाने प्रक्रिया

Revisional Survey Panji Download : घर बैठे रिविजनल सर्व पंजी को चेक व डाउनलोड करें

UP Farmer ID Registration Online: किसान आईडी पंजीकरण ऑनलाइन शुरू, जल्दी बनवाओ अपना कार्ड अंतिम तिथि जारी

Vasgit Parcha Kaise Nikale: ऑनलाइन बिहार जमीन का वासगीत पर्चा चेक व डाउनलोड करें, जाने पूरी प्रक्रिया

Mobile Se Ration Card Kaise Banaye : अब घर बैठे 5 मिनट में नया राशनकार्ड के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top