RRB Technician Bharti 2025 – रेलवे में 6180 टेक्नीशियन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 28 जुलाई, यहां से जाने पूरी जानकारी

RRB Technician Bharti 2025 – रेलवे में 6180 टेक्नीशियन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 28 जुलाई, यहां से जाने पूरी जानकारी

RRB Technician Bharti 2025

RRB Technician Bharti 2025: दसवीं पास सभी युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीशियन के पद पर भर्ती हेतु संक्षिप्त नोटिस जारी किया है। संक्षिप्त नोटिस के अनुसार RRB Technician Bharti 2025 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड-I और ग्रेड-III में लगभग 6180 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसके के लिए आवेदन 28 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक लिया जाएगा।

आपको बता दें कि टेक्नीशियन ग्रेड-I में आवेदन करने वाले सभी आवेदक कि आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से 36 वर्ष होना चाहिए और टेक्नीशियन ग्रेड-III में आवेदन करने वाले सभी आवेदक कि आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 33 वर्ष होना चाहिए। रेलवे भर्ती बोर्ड नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। RRB Technician Bharti 2025 में ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है साथ ही इस आर्टिकल में योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन, रिक्ति विवरण और आवेदन शुल्क के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। अतः आप इस आर्टिकल को अंत आवश्य पढ़ें। आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन आवश्य पढ़ें।

Short Details – RRB Technician Bharti 2025

आर्टिकल का नाम RRB Technician Bharti 2025 – रेलवे में 6180 टेक्नीशियन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 28 जुलाई, यहां से जाने पूरी जानकारी
भर्ती विभाग का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड
पद का नाम तकनीशियन ग्रेड – I सिग्नल
तकनीशियन ग्रेड – III
कुल रक्तीयां 6180
योग्यता 10वीं उतर्णी + आईटीआई
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तारिख 28 जून 2025
आवेदन करने कि अंतिम तारीख 28 जुलाई 2028
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/

RRB Technician Bharti 2025 – महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रम  तिथि
शॉर्ट नोटिस जारी तिथि 16 जून 2025
नोटिस जारी तिथि 28 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू 28 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान करने कि अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025
प्रवेश पत्र उपलब्ध जारी तिथि परीक्षा से पहले
ऑनलाइन परीक्षा तिथि जल्दी घोषित किया जाएगा

आवेदन शुल्क – RRB Technician Bharti 2025

श्रेणी (Category) आवेदन शुल्क (Application Fee)
UR, OBC, EWS & General 500/-
SC, ST, PwBD & All Female 250/-

नोट :- आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और यूपीआई के माध्यम से करना होगा

आयु सीमा – RRB Technician Bharti 2015

पद का नाम (Designation) आयू सीमा (Age limit)
Technician Gr-I Signal 18 से 36 वर्ष
Technician Gr-III 18 से 33 वर्ष

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 – आयु सीमा में छूट

श्रेणी (Category) आयु में छुट (Age Relaxation)
SC & ST 5 वर्ष
OBC, 3 वर्ष
UR & EWS (भुत पुर्व सैनिक) 3 वर्ष (सेवा अवधि घटाने के बाद)
OBC (भुत पुर्व सैनिक) 6 वर्ष (सेवा अवधि घटाने के बाद)
SC & ST (भुत पुर्व सैनिक) 8 वर्ष (सेवा अवधि घटाने के बाद)

नोट:- आयु में छूट रेलवे के नियमा अनुसार (अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें)

Vacancy Details Of RRB Technician Bharti 2025

पद का नाम कुल रिक्तियां
टेक्नीशियन ग्रेड – I (सिग्नल) 180 पदों
टेक्नीशियन ग्रेड – III 6000 पदों
कुल 6180 पदों

वेतन – आर आर बी टेक्नीशियन भर्ती 2025

पद का नाम प्रति माह वेतन
टेक्नीशियन ग्रेड – I (सिग्नल) वेतन स्तर – 5 (29,200+ महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता)
टेक्नीशियन ग्रेड – III वेतन स्तर – 2 (19,900+ महंगाई भत्ता और अन्य भत्ता)

चयन प्रक्रिया – RRB Technician Bharti 2025

  1. सीबीटी – I और II (CBT – I & II)
  2. मेरिट सूची (Merit List)
  3. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

योग्यता – RRB Technician Bharti 2025

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड – I (सिग्नल) विज्ञान स्नातक या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री।
टेक्नीशियन ग्रेड – III अभ्यर्थी भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास+एनसीवीटी/एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए

नोट :- अधिक जानकारी के लिए आयोग कि आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें

How to Online Apply Step by Step RRB Technician Bharti 2025

पहला चरण:- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाएं,

RRB Technician Bharti 2025

  • Apply पर क्लिक करके Create an Account को चयन करें,
  • फिर मांगे जाने वाली सभी जानकारी दर्ज करके आधार सत्यापन करें,
  • फिर अपने मन से कोई पासवर्ड रखें और Preview Create an Account पर क्लिक करके User ID और Password प्राप्त करें,

दुसरा चरण:- Login Here पर क्लिक करें,

  • फिर आप Login With RRB Account पर क्लिक करें

RRB Technician Bharti 2025 Login Page

  • फिर आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करें,

तिसरा चरण:- Online Application पर क्लिक करें,

  • अब आप अपना शैक्षिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण, और अन्य विवरण भरें,
  • फिर पासपोर्ट आकर कि फोटो, हस्ताक्षर, और शैक्षिक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें,
  • अब Application Preview पर क्लिक करके सभी जानकारी ध्यानपूर्वक चेक करें फिर Submit करें,

चौथा चरण:- Payment पर क्लिक करें,

  • अब आप ऑनलाइन शूल्क भुगतान करें

पांचवां चरण:- Application Slip Download करें 

  • अब आप एप्लीकेशन स्लिप को प्रिंट आउट करके सुरक्षित रखें।

Important Links 

Official Website Click Here
Direct Link to Create an Account Click Here 
Direct Link to Login Click Here 
Home Page Click Here 
Join Our Facebook Page Click Here
Join Our Teligram Chanal Click Here 
Join Our WhatsApp Group Click Here 

FAQ’s :- RRB Technician Bharti 2025

1. आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

कुल 6180 रिक्तियां

2. आर आर बी टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से लिया जाएगा?

28 जून 2025

3. आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि क्या है?

28 जुलाई 2025

4. रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2025 कि आवेदन शुल्क जमा करने कि अंतिम तिथि क्या है?

28 जुलाई 2025

इन्हें भी पढ़ें:-

Bihar Anganwadi Female Supervisor Bharti 2025: बिहार आंगनवाड़ी में महिला सुपरवाइजर के पद पर नया भर्ती हेतु आवेदन शुरू

RRB Group D Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फार भर्ती हेतु नोटिस जारी, जानें पूरी जानकारी और करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Berojgari Bhatta Scheme 2025: बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के तहत प्रत्येक महिना 1000 रूपए प्राप्त करने के लिए यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

RRB Technician Exam City Check 2024:आर आर बी टेक्निशियन एग्जाम सिटी यहां से देखें

Bima Sakhi Yojana Apply Online Kaise Kare : एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया और करें आवेदन

Bihar Civil Court Clerk Admit Card 2024 Release Date : बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती हेतु एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि जारी, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

NCS Bihar Rojgar Mela 2024 : बिहार के 32 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास भरें फॉर्म नोटिस हुआ जारी

Darbhanga Anganwadi Supervisor Bharti 2024: दरभंगा में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कि नई भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top