RRB Group D Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फार भर्ती हेतु नोटिस जारी, जानें पूरी जानकारी और करें ऑनलाइन आवेदन

RRB Group D Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फार भर्ती हेतु नोटिस जारी, जानें पूरी जानकारी और करें ऑनलाइन आवेदन

RRB Group D Bharti 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने 10वीं पास सभी युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। अगर आप भी 10वीं पास है और रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद लाभदायक होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी विभाग में अलग-अलग पदों कुल 32438 पदों पर भर्ती हेतु 28 दिसंबर 2024 को शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक चलेगी।

RRB Group D Bharti 2025

 

आपको बता दूं कि RRB Group D Bharti 2025 में आवेदन करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है? क्या आयु सीमा निर्धारित किया है? क्या आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा? कितने प्रश्न पुछे जाएंगे? क्या चयन प्रक्रिया होगी? और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे विस्तृत जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस लेख में नीचे बताए गए हैं जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

लेख के अंतिम चरण में हम आप सभी के लिए Superb Link प्रदान करेंगे जिसके मदद से आप इस प्रकार के लेख को सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सके।

Overview – RRB Group D Bharti 2025

बोर्ड का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड
लेख का नाम RRB Group D Bharti 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फार भर्ती हेतु नोटिस जारी, जानें पूरी जानकारी और करें ऑनलाइन आवेदन
लेख का प्रकार लेटेस्ट जॉब
विभाग का नाम रेलवे
रिक्ति पद का नाम रेलवे ग्रुप डी
आवेदन प्रारंभ तिथि 23 जनवरी 2025
आवेदन करने कि अंतिम 22 फरवरी 2025
आवेदन मोड ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in

 

RRB Group D Bharti 2025 Important Date 

अगर आप आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो आपको रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए समय सारणी के अंतर्गत आवेदन करना होगा और आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जो इस प्रकार से है –

  1. शॉर्ट नोटिस जारी करने की तिथि :- 28/12/2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 23/01/2025
  3. आवेदन करने कि अंतिम तिथि :- 22/02/2025
  4. आवेदन शुल्क भुगतान करने कि अंतिम :- 22/02/2025

Post Details – RRR Group D Bharti 2025

पद का नाम विभाग का नाम पदों की संख्या
पॉइंट्समैन-बी ट्रैफ़िक 5058
सहायक (ट्रैक मशीन) इंजीनियरिंग 799
सहायक (ब्रिज) इंजीनियरिंग 301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV इंजीनियरिंग 13187
सहायक पी-वे इंजीनियरिंग 257
सहायक (सी एंड डब्ल्यू) मैकेनिकल 2587
सहायक टीआरडी इलेक्ट्रिकल 1381
सहायक (वर्कशॉप) (मैकेनिकल) मैकेनिकल 3077
सहायक (एस एंड टी) एस एंड टी 2012
पद का नाम विभाग का नाम भर्ती पदों कि संख्या
सहायक टीएल और एसी (कार्यशाला) इलेक्ट्रिकल 624
सहायक टीएल और एसी इलेक्ट्रिकल 1041
सहायक लोको शेड (डीजल) मैकेनिकल 420
सहायक संचालन (इलेक्ट्रिकल) इलेक्ट्रिकल 744
सहायक लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) इलेक्ट्रिकल 950
कुल पदों कि संख्या       – – – – – – – – 32438

RRB Group D Bharti 2024 Education Qualification

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए वे अभियार्थी पात्र हैं, जिसने एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण की हो या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) प्राप्त किया हो।

RRB Group D Bharti 2025 age Limit

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभियार्थीयों की आयु सीमा निर्धारित किया गया है जोकि 01/07/2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष हो। अधिकतम आयु सीमा में रेलवे भर्ती बोर्ड के नियम अनुसार छुट दिया जाएगा।

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष (01/07/2025 तक)
  • अधिकतम आयु सीमा :- 36 वर्ष (01/07/2025 तक)

RRB Group D Bharti 2025 Application Fee

 

वर्ग  आवेदन शुल्क 
सामान्य 500/-
ओबीसी 500/-
एससी 250/-
ईबीसी 250/-
एसटी 250/-
ट्रांसजेंडर 250/-
महिला 250/

RRB Group D Bharti 2025 Selection Process

आर आर बी ग्रुप डी भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों का चयन निम्न दिए गए अनुसार किया जाएगा।

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  3. कागजात सत्यापन (डीवी)
  4. चिकित्सीय परीक्षा

आर आर बी ग्रुप डी भर्ती 2025 में कौन सी बिषय से कितने प्रश्न पुछे जाएंगे

 

बिषय  प्रश्नों कि संख्या 
सामान्य बुद्धि और तर्क 30
सामान्य जागरूकता 20
सामान्य विज्ञान 25
गणित 25
कुछ प्रश्नों कि संख्या 100

RRB Group D Bharti 2025 Online Apply – आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 ऐसे ऑनलाइन आवेदन करें

इच्छुक सभी अभियार्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके खुद से आर आर बी ग्रुप डी भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जो इस प्रकार से है –

  • आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
  • फिर आप सीईएन 08/2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगें जाने वाली सभी जानकारी सही – सही भर कर सबमिट करना होगा,
  • फिर इसका लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसे आप सुरक्षित रखें लें,
  • अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से इस पोर्टल में लॉगिन होना होगा,
  • पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आप ध्यान पूर्वक भरें और मांगें जाने वाली सभी कागजात को अपलोड करके सबमिट करें,
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद एक रशीद प्राप्त होगा जिसे आपको प्रिंट आउट करके सुरक्षित रखना होगा,

उपरोक्त सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से आर बी ग्रुप डी भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Direct link to all Zones of Railways

 

Name of Railway Zone Link 
Ahmedabad (WN) www.rrbahmedabad.gov.in
Gorakhpur(NER) www.rrbgkp.gov.in
Ajmer (NWR) www.rrbajmer.gov.in
Guwahati (NFR) www.rrbguwahati.gov.in
Bangalore (SWI www.rrbbnc.gov.in
Kolkata(ER) www.rrbkolkata.gov.in
Bhopal (WCR) www.rrbbhopal.gov.in
Mumbai (CR) www.rrbmumbai.gov.in
Bhubaneswar (ECOR) www.rrbbbs.gov.in
Patna (ECR) www.rrbpatna.gov.in
Bilaspur (SECR) www.rrbbilaspur.gov.in
Prayagraj (NCR) www.rrbald.gov.in
Chandigarh (NR) www.rrbcdg.gov.in
Ranchi (SER) www.rrbranchi.gov.in
Secunderabad (SCR) www.rrbsecunderabad.gov.in
Chennai (SR) www.rrbchennai.gov.in

Superb Link 

Home Page Click Here 
Direct Link to Apply Online Click Here ( Link Will Active On 23/01/2025 )
Official Website Click Here
Join Our Teligram Channel Click Here 
Join Our WhatsApp Group Click Here
Join Our Facebook Page Click Here 
Join Our Twitter Account Click Here 

यें भी पढ़ें: 

RRB Technician Exam City Check 2024:आर आर बी टेक्निशियन एग्जाम सिटी यहां से देखें

Bihar Civil Court Clerk Admit Card 2024 Release Date : बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती हेतु एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथि जारी, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

NCS Bihar Rojgar Mela 2024 : बिहार के 32 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास भरें फॉर्म नोटिस हुआ जारी

LNMU Part 3 Result 2024: अभी अभी हुआ पार्ट 3 का रिजल्ट जारी यहां से करें चेक व डाउनलोड

Darbhanga Anganwadi Supervisor Bharti 2024: दरभंगा में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कि नई भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

LNMU Part 2 Exam Form 2023-2027: एलएनएमयू के 2nd सेमेस्टर का परिक्षा फार्म भरना शुरू, जल्दी देखें अंतिम तिथि और यहां से भरें फॉर्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top