Mobile Se Pan 2.0 Apply Online: नया पैन कार्ड 2.0 बनाने के लिए मोबाइल से करें ऑनलाइन आवेदन, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
Mobile Se Pan 2.0 Apply Online: केंद्र सरकार द्वारा पैन कार्ड संबंधित एक नया अपडेट जारी किया गया है। अपडेट के अनुसार अब सभी देश वासियों को नया पैन 2.0 बनवाना पड़ेगा। जो व्यक्ति पहले से पैन कार्ड बना रखा है उसे अपने पुराने पैन कार्ड को New Pan 2.0 में अपडेट करना होगा और जिस व्यक्ति के पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है उसे नया पैन 2.0 बनवाना पड़ेगा। यदि आप एक पुराने पैन कार्डधारी है और अपने पैन कार्ड को नया पैन 2.0 में अपडेट करना चाहते हो या नया पैन 2.0 बनाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पुरा ज़रूर पढ़ें।
इस आर्टिकल में Mobile Se Pan 2.0 Apply Online, Update Pan 2.0 Online और महत्वपूर्ण कागजात के बारे में संपूर्ण विस्तृत जानकारी बताएंगे जिसे आप ध्यान पूर्वक अध्यन करके आप New Pan 2.0 बनाने हेतु घर बैठे अपने मोबाइल से आवेदन कर सकेंगे। या अपने पुराने पैन कार्ड को नये पैन 2.0 में अपडेट कर सकेंगे। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
अतः इस आर्टिकल के अंत में हम महत्वपूर्ण लिंग प्रदान करेंगे जिसे आप जुड़कर इस प्रकार का आर्टिकल सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।
Short Details – Mobile Se Pan 2.0 Apply Online
Name of Department | NSDL & UTIITSL |
Name of Yojana | Pan 2.0 |
Name of Post | Mobile Se Pan 2.0 Apply Online: नया पैन कार्ड 2.0 बनाने के लिए मोबाइल से करें ऑनलाइन आवेदन, जाने स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया |
Type of Post | Latest Update |
Name of Card | Pan 2.0 |
Application Mode | Online |
Application Fee | Zero |
Who is eligible for this card? | All Indians |
Helpline No | +91 020 – 27218080 |
Official Website | incometax.gov.in |
जाने किसे करना होगा पैन 2.0 के लिए आवेदन – Mobile Se Pan 2.0 Apply Online
पुराने पैन कार्ड धारी को नए पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उसे सिर्फ अपने पैन कार्ड को नये पैन कार्ड 2.0 में अपडेट करना होगा। अपडेट करने पर उनका पैन कार्ड 2.0 प्राप्त हो जाएगा। पुराने पैन कार्ड को अपडेट करने के संपूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में नीचे बताए गए हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक अध्ययन करके अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके पुराने पैन कार्ड को नया पैन 2.0 में अपडेट कर सकेंगे।
अब आप नये पैन कार्ड 2.0 के लिए घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी इस आर्टिकल में स्टेप बताएं गए हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक अध्ययन करके बड़ी आसानी से घर बैठे नए पैन कार्ड 2.0 के लिए आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अपने नए पैन कार्ड 2.0 को बनाकर लाभ उठा सकेंगे।
Required Documents for Mobile Se Pan 2.0 Online Apply – नया पैन कार्ड 2. के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी कागजात
Pan 2.0 बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ कागजात कि पुर्ती करनी होगी, जो नीचे दी गई है –
पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आपको नीचे दिए गए सभी कागजात में से किसी एक को स्कैन करके अपलोड करना होगा-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप नीचे दिए कागजात में से कोई एक कागजात को स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं –
- बिजली का बिल (आवेदनकर्ता के नाम से हों)
- बैंक खाता का स्टेटमेंट (आवेदनकर्ता के नाम से हों)
- राशन कार्ड (जिसमें आवेदनकर्ता का नाम हों)
- टेलीफोन का बिल
जन्म तिथि प्रमाण पत्र के तौर पर आप निम्न दिए गए प्रमाण पत्र में से कोई एक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं –
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्कूल/ काॅलेज का कोई प्रमाण पत्र (जिसमें जन्म तिथि हो)
- पासपोर्ट
नीचे दिए गए अनुसार फोटो और हस्ताक्षर होना चाहिए –
- पासवर्ड आकार का फोटो
- आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
आवश्यक सम्पर्क विवरण
- चालू मोबाइल नंबर
- सक्रिय ईमेल आईडी
पुराने पैन कार्ड धारी नये पैन 2.0 के लिए ऐसे करें, मोबाइल ऑनलाइन आवेदन – Mobile Se Pan 2.0 Apply Online
अगर आप पहले से एक पैन कार्डधारी है तो आपको नये पैन 2.0 के लिए आवेदन करने कि जरूरत नहीं है। आपको अपने पुराने पैन कार्ड को सिर्फ अपडेट करना होगा। अपडेट करने के बाद आपके नया पैन 2.0 पीडीएफ के रूप आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर विभाग के तरफ से भेज दिया जाएगा। पुराने पैन कार्ड को अपडेट करने कि सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तार पूर्वक से नीचे बताए गए हैं जिसे आप पढ़ कर अपने मोबाइल के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं।
Mobile Se Pan 2.0 Update Online (NSDL) : पुराने (NSDL) पैन कार्ड को नये पैन 2.0 में अपडेट करें
अगर आपके पास (NSDL) पुराने पैन कार्ड है और उसे नये पैन 2.0 में अपडेट करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप को पालन करें, जो इस प्रकार से है –
- सबसे पहले NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आप अपने, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड़ दर्ज करके सबमिट करें,
- सबमिट करने के बाद एक पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आप Continue with eKYC पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आप दर्ज करके Submit पर क्लिक करें,
- फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालें और Submit पर क्लिक करें,
- अब आपके पैन कार्ड कि जानकारी आपके सामने आ जाएगा, जिसे चेक करके Verify पर क्लिक करें,
- फ़िर एक पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- इस पेज पर आप Generate and Save Print पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपका आवेदन संपन्न हो जाएगा और एक Receipt प्राप्त होगा जो इस प्रकार से होगा-
- अब आपका New Pan 2.0 आपके ई-मेल आईडी पर 2 दिन के अंदर भेज दिया जाएगा,
- आप चाहें तो Receipt को प्रिंट आउट या डाउनलोड कर करके अपने मोबाइल में सुरक्षित रख सकते हैं। ताकि जरूर पड़ने पर काम आ सकें।
उपरोक्त बताएं गए सभी स्टेप को पालन करके आप घर बैठे अपने Mobile से पुराने Pan Card को नये Pan 2.0 में Update कर सकते हैं।
Mobile Se Pan 2.0 Update Online (UTIITSL) : पुराने (UTIITSL) पैन कार्ड को नये पैन 2.0 में अपडेट करने कि प्रक्रिया
अगर आपके पास (UTIITSL) कम्पनी कि पुराने PAN Card हैं तो आप नीचे बताए गए सभी स्टेप को पालन करके आप अपने पुराने पैन कार्ड को नये Pan 2.0 में अपडेट कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको UTIITSL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आप अपने, पैन नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चर कोड़ डाल कर Submit करें,
- फिर मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे आप दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें,
- अब आप जो जानकारी अपडेट करना चाहते हैं उसे दर्ज करके सबमिट करें,
- फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें आपके पैन कार्ड कि जानकारी आ जाएंगा जिसे आप चेक करके Verify पर क्लिक करें,
- अब एक Receipt प्राप्त होगा, जिसे आप प्रिंट आउट या अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सूरक्षि रख सकते हैं
- आवेदन सफलता पूर्वक करने के बाद आपके ई-मेल आईडी पर 48 घंटे के अंदर में नया पैन 2.0 को UTI विभाग के तरफ से भेज दिया जाएगा,
उपर बताए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पालन करके आप घर बैठे अपने पुराने पैन कार्ड को नया पैन 2.0 में अपडेट कर सकते हैं।
Mobile Se Pan 2.0 Apply Online NSDL – नया पैन कार्ड 2 .0 बनवाने हेतु ऐसे करें मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन
यदि आप एनएसडीएल कंपनी का पैन 2.0 बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पालन करें, जो इस प्रकार से है –
- पहले आपको NSDL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो कुछ इस प्रकार से होगा-
- अब आप Application Type पर क्लिक करें और New Pen-Indian Citizen (Form 49A) को चयन करें,
- फिर आप सभी जानकारी दर्ज करके Submit क्लिक करें,
- फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें आप Continue with Pen Application Form पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपके सामने तिन प्रकार के Form खुलेगा विकल्प आएगा जिसमें आप अपने अनुसार Form को चयन करें,
- आपके सामने Form खुल जाएगा जिसे आप ध्यान पूर्वक भरें और आवश्यक सभी कागजात को स्कैन करके अपलोड करके Submit पर क्लिक करें,
- अब आप आवेदन शुल्क 106 रूपए भूगतान करें,
- शुल्क भुगतान करने के बाद एक पावती प्राप्त होगा जिसे आप डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सुरक्षित रख लें।
इस प्रकार से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से Pan 2.0 बनाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
Mobile Se Pan 2.0 Apply Online UTIITSL – नया पैन कार्ड 2 .0 बनवाने हेतु ऐसे करें मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन
UTIITSL कम्पनी का Pan 2.0 बनाने हेतु मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्न दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पालन करें, जो इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आप UTIITSL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जो इस प्रकार से होगा-
- यहां आप Apply For New Pan Card (Form 49A) पर क्लिक करें, फिर आप Application Mode Select करें,
- अब आपके सामने Form 49A खुल जाएगा जिसमें आप अपने Personal Details डालें और Next Step पर क्लिक करें,
- फिर आप Document Details डालें और Next Step पर क्लिक करें,
- फिर आप अपने Contact Details डालें और Next Step पर क्लिक करें,
- फिर आप अपने Address and Other Details डालें और Next Step पर क्लिक करें,
- अब आप Document Upload करें और Submit पर क्लिक करें,
- फिर आप Make Payment पर क्लिक करके Payment Mode Select और Confirm Payment पर क्लिक करें,
- Payment Successfully होने के बाद एक Receipt प्राप्त होगा जिसे आप प्रिंट आउट या डाउनलोड करके सूरक्षि रख सकते हैं,
उपर बताए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन Pan 2.0 बनाने हेतु आवेदन करके पैन का बना सकेंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे।
Direct Link to Mobile Se PAN 2.0 Apply Online
NSDL | Click Here |
UTIITS | Click Here |
Aadhar Link to PAN Card | Click Here |
Official Website | Click Here |
NSDL Pan Card Update | Click Here |
UTIITSL Pan Card Update | Click Here |
Home Page | Click Here |
NSDL Pan Card Apply Online | Click Here |
UTIITSL Pan Card Apply Online | Click Here |
Social Media Account
Teligram Channel | Click Here |
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
FAQ’s – Mobile Se Pan 2.0 Apply Online
NSDL पैन कार्ड को नये पैन 2.0 में अपडेट कैसे करें?
आप एनएसडिएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड़ दर्ज करके सबमिट करें फिर Continue with eKYC पर क्लिक करके अपने आधार रजिस्टर मोबाइल डालें और ओटीपी Verify करें फिर जानकारी जांच करके Generate and Save Print पर क्लिक करें और Receipt प्राप्त करें। |
UTIITSL पैन कार्ड को अपडेट कैसे करें?
UTIITSL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने पैन नंबर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि डाल के सबमिट करें फिर ओटीपी वेरिफाई करें और अपने पैन कार्ड कि जानकारी चेक करके सबमिट करें। |
इसे भी पढ़ें:
Revisional Survey Panji Download : घर बैठे रिविजनल सर्व पंजी को चेक व डाउनलोड करें
Bihar Revisional Survey Khatiyan Download : अब मोबाइल से रिविजनल सर्वे खतियान डाउनलोड करें