Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare: अब मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी करें

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare: अब मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी करें

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare: राशन कार्ड को ई-केवाईसी करना केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन बहुत सारे ऐसे राशन कार्ड धारी हैं जो घर से बाहर रहते हैं जिसके कारण न तो उसे समय मिलता है और नजदीक में न कोई राशन डीलर मिलता है जिसके वजह वे अभी तक अपने राशन कार्ड को ई-केवाईसी नहीं करवा सकें हैं। उन सभी राशन कार्ड धारी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि केंद्र सरकार ने राशन कार्ड ई-केवाईसी के प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक एप लांच किया है जिसके माध्यम से सभी राशन कार्ड धारी घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा राशन कार्ड को ई-केवाईसी कर सकेंगे। अगर आप भी अभी तक अपने राशन कार्ड को केवाईसी नहीं करवाए हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद लाभदायक होगा।

इस लेख में हम Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे साथी ही यह भी बताएंगे कि वह कौन सी ऐप है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने राशन कार्ड को ई केवाईसी कर सकेंगे, कौन सी जानकारी पूर्ति करनी होगी और मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी करने की क्या प्रक्रिया है। इन सभी के बारे में हम विस्तार पूर्वक जानकारी आपके लिए इस लेख में प्रदान करेंगे तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े जिंससे कि आप Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें और घर से बाहर रहते हुए भी अपने राशन कार्ड को मोबाइल से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरा कर सकें।

Read AlsoRation Card e-KYC Last Date 2025: केन्द्र सरकार ने राशनकार्ड ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया, देखें अंतिम तिथि और यहां से करें ई-केवाईसी

Overview: Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare

Name of Post Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare: अब मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी करें
Post Date 28/01/2025
Post Type Latest Update
e-KYC Mode Online Via App
App Name Mera e-KYC 
e-KYC Last Date 28 February 2025
Official Website Click Here 

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare – अब घर बैठे एप के माध्यम से ऑनलाइन अपने राशन कार्ड ई-केवाईसी करें, जानें एप का नाम और पुरी प्रक्रिया

आप सभी राशन कार्ड धारी को बता दूं कि केंद्र सरकार ने Ration Card e-KYC कि प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए Mera e-KYC App लांच किया है। अब इस एप के माध्यम से ऑनलाइन सभी राशन कार्ड धारी घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा खुद से राशन कार्ड को e-KYC कर सकेंगे।

Mera e-KYC App के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड को e-KYC करने के लिए आपको अपने मोबाइल में, Mera e-KYC App और Aadhar Face RD App को Play Store से Install करना होगा और साथ ही आपको अपने पास आधार नंबर और आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर को भी रखना होगा। ताकि आप बिना कोई त्रुटि के एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर अपने राशन कार्ड को खुद से ई-केवाईसी कर सकें।

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare इसके बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस लेख में नीचे दी गई है जिसे आप पालन करके आसानी से घर बैठे अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकेंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिससे आप मेरा ई-केवाईसी और आधार फेस आरडी ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़कर इस प्रकार के आर्टिकल को सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।

Read Also:

Mobile Se Ration Card Me Naam Kaise Jode: अब आप घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते हैं, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Mobile Se Awas Survey 2025: अब घर बैठे मोबाइल से पीएम आवास योजना के लिए अपना सर्वे खुद से करें, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया

Job Card online Apply 2025: जाॅब कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे खुद से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया

Final Voter List Download Bihar 2025: नया वोटर लिस्ट जारी, यहां से करें चेक व डाउनलोड

Mobile Se Labour Card Kaise Nikale : अब मोबाइल से बिहार के किसी भी जिले का लेबर कार्ड चेक व डाउनलोड करें

PM Gramin Awas Yojana Apply : प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Manrega Job Card Kaise Download Kare : अब मोबाइल से किसी भी राज्य का मनरेगा जॉब कार्ड चेक व डाउनलोड करें, जाने प्रक्रिया

आवश्यक जानकारी – Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise 

घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी को पुर्ती होगी-

  1. आधार नंबर,
  2. आधार रजिस्टर मोबाइल,

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare – राशनकार्ड ई-केवाईसी करने कि अंतिम तिथि 

राशन कार्ड ई-केवाईसी करने कि अंतिम तिथि को खाद्य आपूर्ति विभाग भारत सरकार द्वारा बढ़ दि गई है।

राशनकार्ड ई-केवाईसी करने कि अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2025 

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare: ऐसे करें मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी 

मोबाइल से राशन कार्ड ई-केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Mera e-KYC App और Aadhaar Face RD App को Install करना होगा, फिर नीचे बताएं गए प्रक्रिया को पालन करना होगा, जो इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store से Mera e-KYC App को Install करें,

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare

  • फिर आप अपने मोबाइल में Play Store से Aadhaar Face RD App को Install करें,

Aadhaar Face RD App

  • दोनों ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप सबसे पहले Mera e-KYC App को Open करें,

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare

  • फिर आप अपने राज्य को चयन करें और अपने आधार नंबर दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करें,
  • अब आपके मोबाइल पर OTP Verification पेज खुलेगा, जिसमें आप प्राप्त OTP और Captcha दर्ज करें फिर Submit करें,

  • फिर आपके मोबाइल पर Beneficiary Details पेज खुलेगा, जिसे आप पढ़े और Face KYC पर क्लिक करें,

 

  • फिर आपके सामने Consent पाॅप-आप आएगा, जिसमें आप Accept पर क्लिक करें,
  • फिर आपके सामने पाॅप-आप आएगा, जिसमें आप Wile Using the App पर क्लिक करें,

  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप Terms and conditions को Accept और Proceed करें,
  • अब आप अपने चेहरे को गोले के बीच में रखें और पलकें झपके,

  • गोले ग्रीन होते ही Images Captured Successfully Processing… का मैसेज आ जाएगा,

  • फिर कुछ देर बाद आपके सामने e-KYC Status का पाॅप-अप आ जाएगा,

Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare

  • अब आपका राशन कार्ड ई-केवाईसी हो चुका है,

उपरोक्त बताएं गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आपने मोबाइल के मदद से अपने राशन कार्ड को घर बैठे खुद से ई-केवाईसी कर सकते हैं।

राशनकार्ड ई-केवाईसी नहीं करने पर क्या होगा?

  • राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं करने पर रद्द हो सकता है।
  • राशनकार्ड ई-केवाईसी नहीं करने पर आपका राशन कार्ड अपडेट नहीं हो पाएगा।
  • आप राशनकार्ड के तहत मिलने वाली सभी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं।
  • आप सरकारी योजना से वंचित रह सकते हैं।
  • आपको आवास योजना का लाभ लेने में दिक्कत हो सकता है।

सुचना: – सभी राशन कार्डधारी को बता दूं कि खाद आपूर्ति विभाग भारत सरकार द्वारा राशनकार्ड ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए आप सभी केवाईसी प्रक्रिया जरूर पुरा कर ले नहीं तो कार्ड रद्द हो जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

Mera e-KYC App Download Click Here 
Face RD App Download Click Here 
Official Website Click Here 
Ration Card e-KYC Last Date Check Click Here
Mobile Se Ration Card Download Click Here 

Join Our Social Media Links 

Teligram Channel Click Here
WhatsApp Group Click Here 

Faq’s – Mobile Se Ration Card e-KYC Kaise Kare?

ऑनलाइन राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “मेरा ई-केवाईसी एप” और “आधार फेस आरडी एप” इंस्टॉल करें फिर मेरा ई-केवाईसी एप को ओपन करें फिर अपने आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी सत्यापन करें फिर फेस केवाईसी पर क्लिक करें और अपने फेस दिखा कर केवाईसी प्रक्रिया पुरा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top