Mobile Se Awas Survey 2025: अब घर बैठे मोबाइल से पीएम आवास योजना के लिए अपना सर्वे खुद से करें, यहां से जाने पूरी प्रक्रिया
Mobile Se Awas Survey 2025: अगर आप अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ नहीं लिए हैं या आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में नहीं है तो हम आपको बता दूं कि 10 जनवरी 2025 से ग्रामीण क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा आवास सर्वे करवाया जा रहा है। आवास सर्वे के माध्यम से पात्र अभ्यर्थी को पहचाना किया जाएगा, जो पात्र अभ्यर्थी होगा उसका नाम पीएम आवास योजना के लाभार्थी सूची में जोड़ा जाएगा। फिर सभी पात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता राशि 120000 रुपए प्रदान कि जाएगी।
आप अभी तक अपना आवास सर्वे करवाने के लिए आवेदन नहीं किए हैं तो आप जल्द से जल्द आवास सर्वे हेतू आवेदन प्रक्रिया पुरा कर ले क्योंकि आवेदन करने कि अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया है। अगर आप आवास सर्व के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप, हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को आसानी बनाने के लिए एक एप लांच किया है जिसके माध्यम से सभी अभ्यर्थियों घर बैठे खुद से अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन आवास सर्वे के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इसलिए हम, आपको विस्तारपूर्वक से Mobile Se Awas Survey 2025 के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी बनायेगें ताकि आप आवास सर्वे के लिए घर बैठे खुद से आवेदन करके आवास योजना के लाभार्थी सूची में अपना नाम जुड़वा सकें और इसके तहत मिलने वाली लाभ उठा सकें।
अतः लेख के अंत में हम आपके लिए Quick Links प्रदान करेंगे जिससे आप जुड़ कर इस प्रकार के लेख को सबसे पहले प्राप्त करके लाभ उठा सकेंगे।
Overall: Mobile Se Awas Survey 2025
Post Name | Mobile Se Awas Survey 2025 |
Post Type | Latest Update |
Department Name | Ministry of Rural Development |
Awas Survey Start Date | 10/01/2025 |
Awas Survey Last Date | 31/03/2025 |
Awas Survey Mode | Online/ Offline |
Official Website | https://pmayg.nic.in/ |
किसे आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा – Mobile Se Awas Survey 2025
- जिस परिवार में महिला ना हो केवल पुरुष हो
- ऐसे व्यक्ति जो सरकारी आवास में रहते हैं।
- वे व्यक्ति जो पहले आवास योजना का लाभ ले चुके हैं।
- जो व्यक्ति आयकर दाता हो
- ऐसे व्यक्ति जो सरकारी नौकरी में हों,
- जिसकी आय प्रति वर्ष 10 लाख से अधिक हो
Mobile Se Awas Survey 2025 – अब आवास सर्वे के लिए बिना जॉब कार्ड के करें आवेदन
प्रधानमंत्री आवास सर्वे में आवेदन करने के लिए जॉब कार्ड प्रशासन की तरफ से अनिवार्य था जिसको लेकर सभी लाभार्थियों परेशान थे। जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड नहीं था वह बनवाने के लिए और जिन लाभार्थियों ने जॉब कार्ड बना रखा था वे निकलवाने के लिए जॉब कार्ड कार्यालय में भाग दौड़ कर रहे थे जिसको लेकर जॉब कार्ड कार्यालय में काफिर मारामारी यानी काफी भीड़ की सामना करना पर रहा था इन सभी समस्याओं को मध्य नजर देखते हुए प्रशासन ने अभी आवास सर्वे के लिए जाॅब कार्ड को स्थागित कर दिया है यानी कि अब सभी अभ्यर्थी बिना जॉब कार्ड के आवास सर्वे हेतु आवेदन कर सकेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी सूची में अपना नाम जुड़वा कर आवास योजना का लाभ उठा सकेंगे।
Mobile Se Awas Survey 2025 – आवास सर्वे हेतु आवश्यक दस्तावेज
मोबाइल से आवास सर्वे हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज पुर्ती करनी होगी, जो इस प्रकार से है –
- परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड
- जाॅब कार्ड ( रहने पर)
- जाती प्रमाण पत्र (आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से रहने पर)
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Mobile Se Awas Survey 2025 – महत्वपूर्ण तिथि
- आवास सर्वे हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 10 जनवरी 2025
- आवास सर्वे हेतु ऑनलाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि – 31 मार्च 2025
How to Apply Mobile Se Awas Survey 2025 – आवास सर्वे के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
मोबाइल से आवास सर्वे हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Awaasplus 2024 Survey App और Aadhaar Face RD App को डाउनलोड करना होगा।
Step – 1, Awaasplus 2024 Survey App and Aadhaar Face RD App डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज जाना होगा, जो इस प्रकार से होगा-
- फिर आप “Awaasplus2024 Survey” के विकल्प पर क्लिक करें,
- क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- इस पेज पर आपको “Awaasplus 2024 Survey App” और “Aadhaar Face RD App” डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा,
- अब आपको अपने मोबाइल में दोनों एप को Install करना होगा
Step – 2, दोनों एप Install करने के बाद आवास सर्वे के लिए आवेदन करें
- आप अपने मोबाइल “Awaasplus 2024 Survey App Open” करें और अपने मनपसंद भाषा को चयन करें,
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आप “Self Survey” को चयन करके अपना आधार नंबर डाल और “Authentication” के विकल्प पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने “Face Authentication Advisories” पेज खुलेगा, जिसमें आप I Agree पर क्लिक करके “Proceed” करें,
- फिर आपके सामने आधार सत्यापन के लिए “Aadhaar Face RD App” अपने आप खुल जाएगा जो इस प्रकार से होगा-
- अब आपको अपने “Face” को गोले के अंदर रखना होगा और साथ ही पलक झपकाना होगा,
- गोला हरा होते ही एक “eKYC Successful” का पॉप – अप आएगा, जिसमें आप Ok पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- आप अपने अनुसार चार अंक का कोई पीन डाल कर “CREATE PIN” पर क्लिक करें,
- अब आपका PIN बन चुका है, जिसे आप सूरक्षि रखें।
Step – 3, अब आप अपनी और अपने परिवारिक जानकारी भरें
- आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा, जिसमें आप PIN डाल कर लॉगिन पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने Select Location पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने State, District, Block, Panchayat और Village को चयन करके “Proceed” पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आप “Add/Edit Survey” पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- इस फार्म में आप अपने परिवार के मुख्य सदस्य का जानकारी भरे और Save and Next पर क्लिक करें,
- अब “Add Family Members” का फार्म खुल जाएगा, जिसमें आप अपने परिवार के सदस्य का जानकारी भरके “Add Member” क्लिक करें,
- इस प्रकार से परिवार के सभी सदस्य का जानकारी भरके Add Member क्लिक करें,
- अब आपके स्क्रीन सभी Add Family Members का जानकारी दिख जाएगा, जिसमें आप “Save and Next” पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने “Select Beneficiary” का पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आप जिस सदस्य के नाम से आवास लेना चाहते हैं उस सदस्य का चयन करके “Proceed” करें, फिर उस सदस्य का आधार सत्यापन करें,
- अब आपके सामने “Bank Details” पेज खुलेगा, जिसमें आप मांगें गए सभी जानकारी दर्ज करके Next करें,
Step – 4, घर से संबंधित जानकारी और फोटो अपलोड करें,
- फिर आपके सामने “Housing Related Question” पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने अनुसार Yes/No चिन्हीत करें और Save And Next पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने “Capture Old House Image” का पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- इस पर आप फोटो के आइकन पर क्लिक करके अपने घर का दो फोटो क्लिक करें और “Add Remark” में कच्चा घर लिख कर Save and Next पर क्लिक करें,
- अब आपके सामने “Information” पॉप – अप आएगा, जिसमें आप Ok पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने “Select Beneficiary Preference” पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आप Yes पर क्लिक करें और जिस प्रकार से घर बनाना चाहते हैं उसे चयन करें फिर “Proceed” करें,
- अब आपके सामने “Survey Preview” पेज खुलेगा, जिसमें आप अपने सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक चेक करें फिर “Proceed” पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने “Successful” का पॉप – अप आएगा, जिसमें आप OK पर क्लिक करें,
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- यहां पर आप “Upload Saved Survey Data” पर क्लिक करें,
- तब आपके सामने Upload Saved Survey Data का पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आपका Data आ जाएगा जिसे आप चयन करें और Upload Data पर क्लिक करें,
- क्लिक के बाद आपका Data Upload होना शुरू हो जाएगा,
- फिर कुछ देर बाद आपके सामने “Your request has been submitted” का पाॅप – अप आ जाएगा, जो इस प्रकार से होगा-
- अब आपका आवेदन प्रक्रिया पुरा हो चुका है,
उपरोक्त दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से आवास सर्वे के लिए आवेदन करके प्रधानमंत्री आवास योजना में के लाभार्थी सूची में नाम जुड़वा सकेंगे और इसके तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Quick Links
Official Website | Click Here |
Direct Link to Download Awaasplus App2024 Survey | Click Here |
Direct Link to Download Aadhaar Face RD App | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Read Also:-
Final Voter List Download Bihar 2025: नया वोटर लिस्ट जारी, यहां से करें चेक व डाउनलोड