नई दिल्ली। मोबाइल फोन मैसेजिंग एप इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने इस एप में अब एक ऎसा फीचर जोड़ा है जिसके तहत यूजर एकसाथ 100 लोगों से फ्री कॉन्फ्रेंस वॉयस कॉल कर सकते हैं।
ग्रुप में कर सकते हैं कॉल
हाइक मैसेंजर के तहत आप ग्रुप में शामिल 100 लोगों से एकसाथ किसी को भी फ्री वॉयस कॉल करने समेत ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके फोन में 3जी अथवा 4जी जैसे फास्ट इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
फ्री में करें डाउनलोड
एकसाथ 100 फ्रेंड्स के कॉल करने का यह फीचर हाइक एप के लेटेस्ट वर्जन में दिया गया है। हालांकि एक बात यह भी है इसें फिलहाल एंड्रॉयड ओएस वाले गैजेट्स के लिए ही उतारा गया है। इसें गूगल एंड्रॉयड प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।